Friday, November 28, 2025

इंडी गठबंधन के पास न विजन, न विश्वसनीयता है – पीएम मोदी 

- Advertisement -

पटना: लोकसभा 2024 को लेकर पीएम मोदी तूफानी दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने लोकसभा 2024 के लिए 400 पार के नारे को अमली जामा पहनाने के लिए कमान कस ली है. लगातार दौरे, रोड शो और जनसभा कर रहे हैं. आज पीएम मोदी बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं.

पीएम मोदी  – साथ आना इनकी मजबूरी है…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जमुई में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान इंडी गठबंधन ( India Alliacne) कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है. दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, वही एक-दूसरे को गाली देते हैं. बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है. यह मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ. इसलिए इनलोगों को सत्ता से दूर रखना जरूरी है. कांग्रेस और राजद को एक भी वोट पाने का हक नहीं है.

‘इंडी गठबंधन में चल रहा है तूफान’

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि इंडी गठबंधन इस चुनाव के मैदान में नजर नहीं आ रहे हैं. मैंने जरा पूछताछ कि तो पता चला कि इंडी गठबंधन के वरीष्ठ नेता के गृह में पिछले 15 दिनों से तूफान चल रहा है. वो नेता हठ पकड़ कर बैठे हैं कि जब तक इंडी गठबंधन उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं करेगा तब तक वह चुनाव प्रचार में नहीं जाएंगे. अब यह हाल है उनका. वह लोग बता नहीं पा रहे हैं कि उनका नेता कौन है? वो लोग अंदर ही अंदर लड़ रहे हैं। इंडी गठबंधन वाले कहते हैं अभी नहीं चुनाव के बाद प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित करेंगे। और, वो नेता कहते हैं कि जब तक मुझे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं करोगे तब तक मैं रैली में नहीं जाऊंगा। पीएम इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है.

मोदी की गारंटी से घबरा गया है विपक्ष- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए. ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है. अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या? उन्होंने कहा कि मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है,मोदी मेहनत करने के लिए ही जन्मा है और वो भी 140 करोड़ देशवासियों के लिए. अब तक बहुत हुआ है, बहुत किया है लेकिन मोदी का मन कहता है कि ये तो अभी ट्रेलर है, इतने से हमें रुकना नहीं है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news