अभिषेक कुमार, संवाददाता, HAJIPUR: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर में अचानक दो दर्जन से ज्यादा भैंस की मौत से कोहराम मच गया है. भैंसों के मरने की घटना लगभग राघोपुर प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत में देखने को मिल रही है. हाजीपुर जिला मुख्यालय से अधिकारियों की टीम राघोपुर पहुंच गई है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि भैंसों की मौत सृष्टि कंपनी का सत्तू खाने से हो रही है. भैंस की संदिग्ध हालात में हो रही मौतों का आकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

ग्रामीणों का आरोप सृष्टि कंपनी का सत्तू खाने से हुई मौत
पशुपालकों ने बताया है कि पटना के कच्ची दरगाह स्थित एक दुकान है जहां से सृष्टि कंपनी का सत्तू लाकर भैंस को खिलाया गया था. इसके बाद भैंस की अचानक संदिग्ध स्थिति में मौत हो जा रही है और भी कई भैंसों की तबीयत खराब हो गई है. वहीं मेडिकल की टीम भी राघोपुर पहुंच गई है. जिन पंचायतों में भैंस मरी हैं वो हैं रामपुर, मोहनपुर, सैदाबाद मलिकपुर , बहरामपुर जफराबाद आदि.
जिला मुख्यालय से पहुंची मेडिकल की टीम पशु का पोस्टमार्टम करने के साथ ही बीमार पशु का इलाज बी कर रही है. बताया जा रहा है कि पशुओं का दूध बढ़ाने के लिए मकई का सत्तू खिलाया गया था. सत्तू खिलाने के पश्चात पशु की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और दर्जनों पशुओं की मौत हो गई.
ये भी पढ़े: World AIDS Day 2023: लखीसराय में मनाया गया विश्व एड्स दिवस,जागरुकता के लिए निकाली रैली
कहा कितनी भैंसों की हुई मौत
जानकारी के अनुसार बहरामपुर पंचायत निवासी रमेश राय 6 भैंस, भगवान लाल पासवान के दो भैंस, चनरिक शर्मा का दो भैंस, महावीर राय के पांच भैंस, अशोक राय के एक भैंस की मौत हो गई. वहीं सैदाबाद निवासी रामस्वरूप राय के दो भैंस, मदन राय के दो भैंस पंचम महतो के दो भैंस विश्वकर्मा राय के दो भैंस की मौत हो गई.
वहीं प्रशासन का कहना है कि पशुओं का पोस्टमार्टम कराया जाएगा इसके बाद ही कुछ साफ हो पाएगा कि पशु की मौत का क्या कारण है. अभी यह साफ़ नहीं है की मौत किस कारण से हो रही है. लेकिन बहुत सारे पशु की मौत हो रही है. जो पशु बीमार है. उनके इलाज के लिए डॉक्टर की टीम गई है.