Saturday, July 5, 2025

सावरकर और गोडसे की आड़ में Bihar में JDU नेता नीरज कुमार ने बोला BJP पर हमला, बीजेपी ने भी कहा भौंपू!

- Advertisement -

पटना : Bihar में कार्टून विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है.JDU और बीजेपी के बीच वार-पलटवार जारी है. JDU नेता नीरज कुमार ने BJP के वार पर आज फिर से  पलटकर जवाब दिया है. JDU नेता नीरज कुमार ने ट्वीट कर BJP पर बड़ा हमला बोला है. JDU के MLC नीरज कुमार ने सावरकर और नाथूराम गोडसे का नाम लेते हुए BJP पर कड़े शब्दों में प्रहार बोला ह.नीरज कुमार ने नाथूराम गोडसे की पत्रिका ‘अग्रणी’ का उदहारण देकर वीर सावरकर पर गंभीर आरोप लगाया है.

शुरुआत आपने किया है,अंजाम तक हम ले जायेंगे-नीरज कुमार

JDU नेता नीरज कुमार ने अपने सोशल मीडिया X के हैंडल पर लिखा है कि ‘शुरुआत आपने किया है, इसे अंजाम तक हम ले जायेंगे, फैसला आप करें, अगर हिम्मत है तो नकारो.

 

नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में  1945 में लिखी गई पुस्तक पत्रिका ‘अग्रणी’ का उदहारण दिया है. नाथूराम गोडसे ने अपनी ‘अग्रणी’ में लिखा है वित्त पोषक – सावरकर (अंग्रजों से माफ़ी मांगने वाला) ने महात्मा गाँधी, सरदार पटेल, राज गोपालचारी, पंडित नेहरू, सुभाष चंद्र बोस आदि को रावण के रूप में बताया बताया था.

 

JDU के ट्वीट के जवाब में BJP का भी ट्वीट

नीरज कुमार ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए BJP की तरफ से लिखा गया – नीरज जी JDU के सियासी भोंपू है. जिसका जब मन होता है, तब बजा दिया जाता है. आपको पता होना चाहिए कि आज़ादी से पहले का इतिहास कांग्रेस पार्टी ने अपने अनुकूल लिखवाया था. आपको तो यह बात बोलनी चाहिए सीएम नीतीश कुमार को आपने मानव बम क्यों बना दिया था.

Bihar में  सियासी दलों के बीच कार्टून के जरिये वार- पलटवार

बता दें कि इससे पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए बोला कि आप राज्य के गृहमंत्री है और नेता आपको आतंकवादी साबित करने में जुटे हुए है. अगर आप के अंदर ताकत है तो कार्रवाई करके दिखाइये

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news