Haspura Murder औरंगाबाद : हसपुरा थाना क्षेत्र के हसपुरा डीह निवासी हयात खान के पुत्र मंसूर खान उर्फ अप्पू खान (22) की हत्या गुरुवार रात्रि में गला दबाकर कर दी गई है. घटना की सूचना पर पहुंची थाना की पुलिस ने युवक शव चांदी गांव के मैदान से बरामद किया है. एसडीपीओ का कहना कि युवक के शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया है.
Haspura Murder:22 साल के लड़के की हत्या से आक्रोश में लोग
घटना को लेकर ग्रामीणों ने पटेल चौक मुख्य सड़क को जाम कर दी. आक्रोशित लोग वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग करने लगे. हादसे की सूचना पर दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज और थानाध्यक्ष पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जांच की. सड़क जाम किए ग्रामीणों से को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस घटना का राजफाश किया जाएगा.
ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेजा. शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया. मामले में मृतक के पिता के द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया था. इधर, एसडीपीओ ने बताया कि युवक के शरीर पर कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया है.
मौत का कारण पता नहीं चला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जान जाने का कारण पता चलेगा. उन्होंने बताया कि वारदात को लेकर स्वजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की गई है. घटना की जांच की जा रही है. बताया कि एफएसएल की टीम ने भी घटना की जांच की है. ग्रामीणों ने बताया कि युवक बाइक का मैकेनिक था.