Sunday, January 25, 2026

HEC कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस महीने खाते में आएगी सैलरी, लंबे इंतजार के बाद मिली बड़ी राहत

रांची: हटिया प्रोजेक्ट (HEC) में कार्यरत कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) और HEC प्रबंधन के बीच हुई हालिया बैठक के बाद संकेत मिले हैं कि इसी महीने कर्मचारियों को जनवरी का वेतन भुगतान किया जा सकता है।

शनिवार को यूनियन ने HEC के निदेशक (कार्मिक) मनोज लकड़ा के साथ बैठक आयोजित की। बैठक के बाद यूनियन के महामंत्री और इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव लीलाधर सिंह ने बताया कि वार्ता सकारात्मक माहौल में हुई और कर्मचारियों के हित में कई अहम बिंदुओं पर सहमति बनी।

बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि कर्मचारियों के लिए क्वार्टर आवंटन प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होगी। लंबे समय से आवास की समस्या झेल रहे कर्मचारियों के लिए यह बड़ा राहत संकेत है।

प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन कर्मचारियों ने व्यक्तिगत ऋण लिया है, उनकी ईएमआई सीधे संबंधित बैंकों को भेजी जाएगी, ताकि वित्तीय परेशानी न हो। इसके अलावा, एलआईसी से जुड़े अंतिम सेटलमेंट की प्रक्रिया भी प्रबंधन द्वारा पूरी कराई जाएगी। प्रभात तारा स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के लिए, जिनके पिता का पिछले एक वर्ष में निधन हुआ है, शिक्षा शुल्क में रियायत जारी रहेगी।

साथ ही, जनवरी 2024 के वेतन के साथ कर्मचारियों को पे-स्लिप भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि आर्थिक स्थिति में सुधार होते ही कैंटीन का संचालन भी शुरू किया जाएगा। यूनियन नेताओं का कहना है कि यदि प्रबंधन वादों पर अमल करता है, तो HEC कर्मियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को काफी हद तक राहत मिलेगी।

Latest news

Related news