Dhanbad Special Trains Update: त्योहारों और सर्दियों के मौसम में बढ़ती यात्रा मांग को देखते हुए धनबाद के यात्रियों के लिए राहत की खबर आई है। रेलवे ने धनबाद से दिल्ली, लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई, चंडीगढ़ और गोरखपुर के बीच चल रही स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। नई अवधि के लिए टिकटों की बुकिंग मंगलवार, 9 दिसंबर से शुरू हो रही है।
नियमित ट्रेनों में भारी वेटिंग और ‘नो रूम’ की स्थिति लंबे समय से यात्रियों को परेशान कर रही थी। यात्रियों की मांग बढ़ने के बाद रेलवे ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन मध्य जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए विस्तारित सेवा यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
हालांकि, धनबाद–नई दिल्ली स्लीपर स्पेशल को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद विस्तार नहीं मिल पाया। इसी तरह धनबाद–जम्मूतवी AC स्पेशल को भी इस बार अनुमति नहीं दी गई है। जम्मू में बाढ़ के चलते यह ट्रेन पहले से ही स्थगित है और दुर्गा पूजा के दौरान अस्थायी रूप से दिल्ली तक चलाई गई थी। रेलवे ने एक बार फिर इसे केवल दिल्ली रूट तक सीमित करने का निर्णय लिया है।
Dhanbad Special Trains Update के अनुसार, धनबाद–चंडीगढ़ (03311), धनबाद–गोरखपुर (03677), धनबाद–मुंबई (03379) और धनबाद–दिल्ली (03309) ट्रेनें दिसंबर से जनवरी के बीच निर्धारित तिथियों पर चलेंगी। इसी तरह उनकी वापसी वाली ट्रेनें भी तय शेड्यूल के अनुसार धनबाद लौटेंगी।
हालांकि यात्रियों को विस्तारित सेवाओं से राहत जरूर मिलेगी, लेकिन जम्मू रूट पर मंजूरी न मिलने से कई लोग निराश हैं। कोलकाता–जम्मूतवी एक्सप्रेस में बढ़ती वेटिंग यात्रियों की परेशानी को अभी भी बढ़ा रही है।

