Thursday, January 22, 2026

Godda Murder Case: पत्नी की हत्या की सुपारी, पति निकला साजिशकर्ता

Godda Murder Case में पुलिस जांच के बाद एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। गोड्डा जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी ग्राम चौक के पास 17 जनवरी की देर शाम महिला वंदना कुमारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने की घटना के पीछे कोई बाहरी दुश्मन नहीं, बल्कि खुद उसका पति साजिशकर्ता निकला। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के पति ने पत्नी की हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी थी।

जांच में सामने आया है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड पीड़िता का पति संतोष कुमार साह है, जो वर्तमान में बिहार के समस्तीपुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत है। पति-पत्नी के बीच गोड्डा परिवार न्यायालय में पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी पति ने पत्नी से हमेशा के लिए छुटकारा पाने की योजना बनाई और सुपारी किलरों को काम सौंपा।

Godda Murder Case की जांच के तहत गठित एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जनमोहम्मदपुर गांव निवासी श्याम कुमार साह, सिकरगढ़ टोला निवासी सुबोध कुमार साह और काजीपुरा गांव निवासी मो. आरिफ शामिल हैं। पूछताछ में तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

पुलिस के मुताबिक, योजना के अनुसार 17 जनवरी की शाम आरोपी मोटरसाइकिल से गांधी ग्राम चौक पहुंचे और वंदना कुमारी पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल महिला ने अपने फर्द बयान में पति के साथ-साथ देवर पर भी गोली चलाने का आरोप लगाया है। इसी बयान के आधार पर पथरगामा थाना में चार नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Godda Murder Case में सामने आए इस खुलासे ने न केवल इलाके को हिला कर रख दिया है, बल्कि कानून के पद पर बैठे व्यक्ति की संलिप्तता ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। पुलिस अब इस साजिश से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच कर रही है।

 

 

 

Latest news

Related news