Tuesday, January 27, 2026

Giriraj Singh एक बार फिर नीतीश और लालू पर बरसे, बिहार के DNA वाले बयान पर की खिंचाई

संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय: अपने दो दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद Giriraj Singh ने एक बार फिर से नीतीश कुमार एवं लालू यादव को आड़े हाथों लेते हुए जमकर लताड़ लगाई है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के द्वारा बिहार के डीएनए पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार हमलावर हैं और इसी कड़ी में आज उन्होंने कहा है कि एक वह समय था जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र सरकार को बिहार से नख एवं बाल भेज कर डीएनए का प्रमाण दे रहे थे और आज चूँकि कांग्रेस के मुख्यमंत्री के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है तो नीतीश कुमार एवं लालू यादव के मुंह में बर्फ जम गई है. उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि आज राहुल गांधी भी चुप हैं और इसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ेगा.

Giriraj Singh
                                 Giriraj Singh

ये भी पढ़े: Ayodhya RamMandir : 22 जनवरी को यहीं विराजमान होंगे रामलला,गर्भगृह की भव्य तस्वीर आई समाने

Giriraj Singh ने कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में की बात

दरअसल केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में हैं. जहां वह लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं. आज प्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के द्वारा लोक जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से बात की और उन्होंने कहा कि आज सिर्फ बिहार में लाखों लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. वहीं महिलाओं के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर-घर शौचालय की व्यवस्था की है. जिससे कि महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें. वहीं किसानों एवं छात्रों के लिए भी केंद्र सरकार के द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ लोगों तक पहुंच रहा है.

Latest news

Related news