घाटशिला: झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इस बार 73.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी, जिसके लिए 15 टेबलों पर 20 राउंड में वोटों की गिनती होगी। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन के बीच सीधा मुकाबला है।
रवि कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मतदान के दौरान 300 पोलिंग बूथों पर वोटिंग शांतिपूर्वक हुई। हालांकि चार मामूली मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है, जिनकी जांच स्थानीय थानों में जारी है। उन्होंने बताया कि अधिकतर पोलिंग पार्टियां आज तक लौट आएंगी, जबकि कुछ टीमें कल तक वापस लौटेंगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, इस बार महिला मतदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। स्क्रूटिनी के बाद अंतिम मतदान प्रतिशत जारी किया जाएगा। पिछले विधानसभा चुनाव में घाटशिला सीट पर 76.48 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो इस बार थोड़ा कम होकर 73.88 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
इस बीच, चुनाव के दौरान पैसे बांटने की अफवाहों को लेकर भी स्पष्टीकरण दिया गया। रवि कुमार ने कहा कि “इस तरह की सूचना रात में मिली थी, लेकिन जांच के बाद कोई ठोस सबूत नहीं मिला।” उन्होंने कहा कि आयोग हर शिकायत की गंभीरता से जांच कर रहा है।

