Thursday, November 13, 2025

घाटशिला उपचुनाव में मतदान गोपनीयता भंग, ईवीएम के साथ फोटो वायरल करने पर दो पर FIR

- Advertisement -

घाटशिला: झारखंड के घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने का गंभीर मामला सामने आया है। मतदान केंद्र के भीतर ईवीएम मशीन के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में जिला प्रशासन ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

मामले की जानकारी मिलते ही फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) सक्रिय हो गई। जांच में पुष्टि हुई कि दोनों आरोपित एक राजनीतिक दल के समर्थक हैं। उन्होंने मतदान केंद्र के भीतर ईवीएम मशीन के पास खड़े होकर वोट डालते समय फोटो खींची और अपने फेसबुक अकाउंट पर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में पोस्ट भी की।

जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। घाटशिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में भी एक अन्य केस दर्ज हुआ है, जिसमें कैश के जरिए मतदाताओं को प्रभावित करने की आशंका जताई गई है।

डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित है। यह चुनाव आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है और इसके लिए सख्त दंड का प्रावधान है। उन्होंने स्पष्ट कहा, “मतदान कक्ष की गोपनीयता भंग करना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता पर सीधा आघात है। ऐसे मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

जिला प्रशासन ने इस घटना के माध्यम से मतदाताओं और राजनीतिक दलों को चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी ने मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल से फोटो या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news