Monday, December 23, 2024

Gaya में 8 दिसंबर से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, देश विदेश से आने वाले सैलानी सैर कर सकेंगे

संवाददाता पुरुषोत्तम कुमार, गया :   गया और बोधगया के साथ-साथ बिहार के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर घूमने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा मिलेगी. गया में 8 दिसंबर से पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा मिलने लगेगी. हेलीकॉप्टर की सुविधा होने के बाद पर्यटक Gaya के प्रेतशिला, रामशिला, ब्रह्मयोनि, ढ़ूंगेश्वरी, मंगलागौरी व विष्णुपद का एरियल व्यू ले सकेंगे. इसके लिए अलग अलग किराया होगा. बौद्ध सर्किट से जुड़े स्थलों तक देश-विदेश के पर्यटकों के पहुंचने की सुविधा को हवाई मार्ग से जोड़ना अच्छी पहल है. महाबोधि एविएशन के निर्देशक रवि कुमार ने बताया कि गया में पहली बार टूरिस्ट को हेलीकॉप्टर की सेवा मिलने जा रही है. गया बोधगया आने वाले पर्यटकों व आम लोगों के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा आसान होगी.

Gaya में हेलीकॉप्टर का कितना होगा किराया

महाबोधी एविएशन के को-फाउंडर अरविंद सिंह ने बताया कि 7 सीटर हेलीकॉप्टर की सेवा शुरू होगी. उन्होंने कहा गया में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से बोधगया पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. देश विदेश से पहुंचे पर्यटक कम समय में गया सहित बिहार के अन्य जगहों पर भी घूम सकेंगे. गया शहर के प्रेतशिला, रामशिला, ब्रह्मयोनि, ढ़ूंगेश्वरी, मंगलागौरी व विष्णुपद का एरियल व्यू लेने के लिए किराया पायलट के पास आगे की सीट का किराया 7 हजार, खिड़की के किनारे सीट का 6 हजार तथा बीच वाले सीट का किराया 5 हजार रूपए निर्धारित किया गया है। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और गया एयरपोर्ट ऑथिरिटी से अनुमति ले ली गई है. बोधगया स्थित नोड वन में कार्यालय खोला गया है. एडब्लूए 119 हेलीकॉप्टर का चयन कर लिया गया है.

पैकेज टूर भी होगा

बिहार के विभिन्न बौद्ध स्थलों के लिए एक दिवसीय यात्रा का पैकेज है. इसके तहत वैशाली, राजगीर, नालंदा व उत्तर प्रदेश के सारनाथ की यात्रा कराई जाएगी. इसमें सात यात्रियों का ग्रुप होगा। पैकेज में खाना, गाइड सहित सारे खर्च होंगे. यह पैकेज उन टूरिस्ट यात्रियों के लिए होगा, जो कम समय में इन जगहों की यात्रा करना चाहेंगे. शादी-विवाह के लिए के लिए भी पैकेज है. बारात के दौरान वर-वधू को जयमाला स्टेज तक लाना या उन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन तक लाना व वापसी शामिल है. बुद्धिस्ट सर्किट पैकेज भगवान बुद्ध के जीवन की चार महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी रहे लुंबिनी, बोधगया, वाराणसी व कुशीनगर के लिए चार दिन व तीन रात का पैकेज होगा. इसके तहत 4 पर्यटकों का ग्रुप एक बार में यात्रा कर सकेगें. पैकेज में गाइड, होटल सुविधा, खानपान, सुरक्षा सहित सभी खर्चों को शामिल किया गया है. इस पैकेज का किराया अलग निर्धारित किया गया है. इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि इमरजेंसी में मेडिकल एम्बुलेंस की सुविधा भी दी जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news