लातेहार। झारखंड के लातेहार जिले के टेमकी गांव में आयोजित जतरा मेले में बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मेले में चाउमीन खाने के बाद करीब 35 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। बच्चों को पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने जैसी शिकायतें हुईं, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया राजेश उरांव और जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर सभी बच्चों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने भी मदद की।
अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. जय प्रकाश जायसवाल ने बताया कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला है। समय पर इलाज मिलने से सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और अब उनकी स्थिति स्थिर है।
घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। स्वास्थ्य विभाग ने मेले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में पता चला कि चाउमीन स्टॉल पर स्वच्छता मानकों की भारी कमी थी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में मेलों में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की जांच-पड़ताल पहले से हो, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।