Monday, July 14, 2025

Begusarai में जमीन विवाद को लेकर मछुआरे की गोली मारकर की हत्या

- Advertisement -

संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय : Begusarai में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आज सुबह एक मछुआरे की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोड़ गांव की है. मृतक मछुआरे की पहचान करोड़ गांव निवासी आमिर साहनी के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने गांव के ही राम बालक तांती ,उमेश तांती सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार महज पांच धुर जमीन के विवाद में आमिर सहनी की हत्या की गई है.

Begusarai
                                                              Begusarai

मृतक के भाई शंकर साहनी ने बताया कि एक जमीन जो रामबालक तांती लिखवाना चाहता था लेकिन जमीन के मालिक लगातार आमिर सहनी से जमीन लिखवाने की बात कर रहे थे. लेकिन लगभग 10 लख रुपए कट्ठे जमीन की कीमत होने की वजह से अमीर साहनी एवं उसके परिवार वालों ने जमीन लिखवाने से इनकार कर दिया. तब जमीन के मालिक ने आश्वासन दिया था कि 10 फीट का रास्ता आमिर साहनी एवं उसके परिवार वालों को दे दिया जाएगा. लेकिन पूर्व से ही राम बालक तांती उस जमीन पर जबरन कब्जा किया था और जब आमिर साहनी एवं उसके परिजनों के द्वारा सिर्फ रास्ता के लिए पांच धुर जमीन की कीमत जमीन मालिक को दी गई.

ये भी पढ़ें : Anand Mohan : बाहुबली आनंद मोहन को सुप्रीम कोर्ट से झटका,जेल से रिहाई मामले में केंद्र सरकार को नोटिस,कहा दे रहे हैं आखिरी मौका

इसी से आक्रोशित होकर रामबालक तांती उमेश तांती एवं अन्य लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज सुबह जैसे ही आमिर सहनी कावर क्षेत्र में मछली पकड़ने के लिए जा रहा था. इस दौरान करोड़ गांव के पास ही तीन बाइक सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़ तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली आमिर साहनी के सर में लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई शुरू कर दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news