Monday, December 23, 2024

सुपरस्टार Pawan singh की फिल्म ‘जियो मेरी जान’ का फर्स्ट लुक आउट

भोजपुरी सुपरस्टार Pawan singh का हर अंदाज निराला है, जिस वजह से वे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इसी की एक झलक दिखा उनकी इस साल आने वाली पहली फिल्म “जियो मेरी जान” के फर्स्ट लुक आउट होने के दौरान, जब उन्होंने कहा कि जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता, वो कदम वहीं रखते हैं जहां रास्ता नहीं होता.

Pawan singh
                                                         Pawan singh

उन्होंने आगे कहा कि जब जब मैं निखरता हूं, दुगनी रफ्तार से निखरता हूं. पवन सिंह के इस निराले अंदाज की दुनिया कायल है लेकिन आप इसका कोई मतलब निकालें, उससे पहले ही हम आपको बता देते हैं कि यह पवन सिंह की फिल्म “जियो मेरी जान” का जानदार डायलॉग है, जिसमें पवन सिंह का स्वैग भी खूब झलकता दिखाई दे रहा हैं.

फिल्म में एक से बढ़कर एक डायलॉग

पवन सिंह की मच अवेटेड फिल्म “जियो मेरी जान” के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं और सह निर्माता आयुष राज गुप्ता हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के पोस्टर में पवन सिंह का नया अंदाज दुनिया के सामने है. लेकिन फिल्म में पवन सिंह का जलवा दर्शकों को खूब देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के डायलॉग एक से बढ़कर एक हैं, जो पवन सिंह के स्टारडम को खूब सूट भी करती है. इसके अलावा पवन सिंह की अदाकारी का जवाब नहीं, जब लोग यह फिल्म देखेंगे, तब उन्हें अंदाजा लग जायेगा कि पवन सिंह की फिल्म ब्लॉक बस्टर क्यों हो जाती है. फिल्म में गीत संगीत भी मजबूत पक्ष है. इस फिल्म में पवन सिंह रूपाली जाधव और सपना चौहान के साथ मिलकर रोमांस भी करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : Khesari Lal Yadav की रोमाटिक फिल्म “प्रेम की पुजारन” रीलीज के लिए तैयार, वैलेंटाइन वीक में होगी रिलीज़

Pawan singh के चेहरे पर चोट के निशान

वैसे हम आपको बता दें कि जे पी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत पवन सिंह की फिल्म “जियो मेरी जान” का फर्स्ट लुक अनायास किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाला है. पोस्टर में वो एकदम खराब हालत में नजर आ रहे हैं. उनकी शर्ट बुरी तरह फटी हुई है. उनके एक हाथ में चप्पल है और चेहरे पर चोट के निशान. पवन सिंह को अपने किरदार में डूबा हुआ देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है. वही उनकी फिल्म ‘जियो मेरी जान’ का पोस्टर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news