नई दिल्ली।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा बार-बार वोट चोरी का आरोप लगाने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तीखा हमला बोला है। दुबे ने कहा कि क्या राहुल गांधी चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठाकर लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं?
राहुल गांधी ने गुरुवार (18 सितंबर) को कर्नाटक की आलंद सीट का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं को हटाने के लिए फर्जी लोगों द्वारा 6,018 नाम कटवाने के आवेदन दिए गए। उनका कहना है कि यह काम किसी व्यक्ति ने नहीं बल्कि सॉफ़्टवेयर के जरिए केंद्रीकृत तरीके से किया गया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निशिकांत दुबे ने सवाल उठाया कि क्या 2023 की अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने व्हाइट हाउस में उन सलाहकारों से मुलाकात की थी, जिन पर 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगे थे?
दुबे ने एक्स पर लिखा— “क्या राहुल गांधी उन्हीं लोगों के कहने पर अब चुनाव आयोग पर प्रश्नचिह्न लगाकर लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं? सभी तथ्य मैं संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करूंगा।”
उन्होंने आगे गृह मंत्रालय और ईडी से मांग की कि 2004 से 2025 तक सैम पित्रोदा की फंडिंग, विदेशी संपर्कों और राहुल गांधी की विदेश यात्राओं के दौरान हुई मुलाकातों की जांच हो। दुबे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पहले भी चरमपंथ और नक्सलवाद को बढ़ावा देने में शामिल रही है और अब सोरोस, रॉकफेलर व USAID जैसी संस्थाओं के साथ मिलकर देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है।