Thursday, January 29, 2026

Begusarai में जमीन को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसियों ने महिला को चाकू मारकर किया घायल

संवाददाता धनंजय झा, बेगूसराय:  बेगूसराय से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना Begusarai जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मल्हीपुर की है जहां जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने एक महिला को चाकू से मारकर घायल कर दिया जिससे इलाके में सनसनी मच गयी. पुलिस को घटना की सूचना दी गयी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Begusarai का क्या है पूरा मामला ?

बेगूसराय में जमीनी विवाद में  दबंग पड़ोसियों ने एक महिला को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. पीड़ित महिला की पहचान मल्हीपुर निवासी कांग्रेस पासवान की पत्नी रीना देवी के रूप में की गई है. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि उनकी जमीन पर पड़ोस में रहने वाले गयानंद ने झोपड़ी नुमा घर बना लिया है और जब वह लोग उसे घर हटाने के लिए कहते हैं तो वह दबंगई पर उतर आता है और मारपीट की घटना को अंजाम देता है. बीते शाम भी जब रीना देवी जलावन लेने के लिए गई थी उसी वक्त किसी बात को लेकर गयानंद से उनकी कहा सुनी हो गई और फिर गयानंद सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर रीना देवी को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने सर्वप्रथम उसे भगवानपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से मरीज की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी देखें :Mid Day Meal खाकर बच्चे हुए बीमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने व्यवस्था पर…

Latest news

Related news