Dengue Patna : राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. अब तक लगभग पिछले एक सप्ताह में लगभग 72 डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं और विगत 24 घंटे में 10 नए मामले सामने आए मिले हैं. अगस्त में 158 मरीज मिले हैं. 24 घंटे में जो 10 मरीज मिले हैं. उनमें तीन मुसल्लहपुर, दो-दो छज्जूबाज और बाजार समिति, एक-एक बाइपास, संदलपुर और गुलजारबाग का बताया जा रहा है. डेंगू के हॉट स्पॉट में कंकड़बाग का पोस्टल पार्क और योगीपुर, पटना सिटी, बोरिंग कैनाल रोड, जक्कनपुर, कॉलोनी, दीघा, गोला रोड, जगनपुरा, पाटलिपुत्र, फुलवारीशरीफ और दानापुर इलाके है.
Dengue Patna : डेंगू मरीजों के लिए अस्पताल में सुरक्षित किये गये बेड
इस संबंध में एनएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. ने बताया कि मेडिसिन विभाग में डेंगू दो मरीज भर्ती हैं. इसको लेकर 40 बेड रिजर्व रखे गए हैं. मरीजों की संख्या बढ़ने के पर बेड़ों की संख्या बढ़ाई जाएगी. मेडिकेटेड मच्छरदानी भी उपलब्ध कराई गई है . ओपीडी में इलाज कराने आने वाले मरीजों में लक्षण मिलने पर जांच कराई जा रही है. उन्होंने इसे रोकने के लिए घर और आसपास पानी जमा नहीं होने देने की सलाह दी है. इसके साथ ही कूलर, गमलों, बाल्टी, पुराने टायरों और अन्य बर्तनों का पानी खाली करने की सलाह दी है. दिन में भी सोते समय मछरदानी का उपयोग करने की सलाह दी.