संवाददाता मनीष कुमार,अररिया : अररिया (Araria) में जन अधिकार पार्टी (जाप) द्वारा बारह सूत्री मांग को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित धरना स्थल पर भूख हड़ताल पर बैठ गया है.

भीषण ठंड के बीच जाप के कार्यकर्ता कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुशील राही, युवा जिलाध्यक्ष हलचल अली,छात्र जिलाध्यक्ष राजीव पोद्दार के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर बैठ गए. जाप के कार्यकर्ताओं ने केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. जाप के युवा जिलाध्यक्ष हलचल अली ने कहा कि जिले में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां हर साल बाढ़ के कारण कई लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. नदियों में बांध का निर्माण किया जाय ताकी बाढ़ का पानी गांव में प्रवेश नहीं कर सकें.

ये भी पढ़ें: Gaya: रौशन कुमार चंदन ने 322 वां रैंक लाकर ,गया जिले का नाम..
Araria: गांव वालों ने फैक्ट्री के निर्माण को लेकर की मांग
हलचल अली ने आगे कहा कि अररिया जिला में मक्का एंव जूट फैक्ट्री का निर्माण कराया जाए जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुशील राही ने कहा कि अररिया सुपौल रेलवे लाइन यथाशीघ्र शुरू किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्णियां में एयरपोर्ट बनेगा तो सीमांचल और कोसी के लोग लाभान्वित हो सकेंगे.