Tuesday, January 13, 2026

Nalanda में CRPF की संदिग्ध मौत, जवान का शव घऱ के पास ही अधबने मकान में मिला

संवाददाता मो. महमूद आलम, नालंदा: नालंदा (Nalanda) में एक CRPF जवान का शव संदिग्ध हालत में उसके घर के बाहर अर्धनिर्मित मकान मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई . घटना रहुई थाना क्षेत्र बाज़ार की है. मृतक की पहचान रहुई बाज़ार निवासी स्व. दिनेश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार के रूप में हुई है. मृतक गया में पदस्थापित था, 6 दिनों की छुट्टी लेकर शनिवार शाम अपने घर आया था.

Nalanda
Nalanda

उसके बाद घर से निकला तो वापस नहीं लौटा. घटना के संबंध में परिजनों की मानें तो CRPF जवान की मौत ठंड लगने की वजह से हुई है. मृतक CRPF जवान 2013 में नौकरी हुई थी. 10 साल पहले शादी हुई थी. जिससे दो बच्चे है, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj में लूटेरों का कारनामा, एसबीआई एटीएम से लाखों रुपये लेकर हुए फरार

वहीं, घटना के संबंध में सदर डीएसपी नूरुल हक़ ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. घटनास्थल से नशे का कुछ सामान भी बरामद किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिल्हाल जांच चल रही है.

Latest news

Related news