Wednesday, August 6, 2025

Kaimur: कैमूर में गैस कटर से ATM काटा… पैसे लेकर अपराधी हुए फरार

- Advertisement -

 कैमूर (रिपोर्टर-अजीत कुमार): बिहार में एटीएम चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसी ही एक बड़ी खबर Kaimur से आ रही है जहां कुदरा थाना क्षेत्र के NH-2 स्थित पुसौली में अपराधियों ने SBI का एटीएम गैस कटर से काट दिया और  एटीएम में रखे रुपए लेकर  फरार हो गये. मामले की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी, मोहनिया डीएसपी एवं कुदरा थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे.

Kaimur
                     Kaimur

बता दें की जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-2 पर स्थित पुसौली एसबीआई एटीएम में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधियों द्वारा ATM को गैस कटर से काटकर उसमें रखे सभी पैसे लेकर फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंचे कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि एटीएम काटे जाने की सूचना की जांच कर रहे हैं और बैंक को भी सूचना दे दी गई है. अभी तक कितने पैसे अपराधियों द्वारा चोरी की गए है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है क्योंकि अभी बैंक अधिकारियों द्वारा पहुंचकर, कटे हुए एटीएम की जांच की जा रही है. उसके बाद ही पता चल पाएगा कि अपराधियों द्वारा कितने पैसे यहां से ले जाए गए है.

ये भी पढ़े: Danish Ali suspended:पार्टी विरोधी गतिविधयों में शामिल होने के आरोप में दानिश अली पर कार्रवाई की है.

एसपी ने आगे बताया कि पूर्व में यहां ऐसे बहुत सारे गैंग सक्रिय थे जो एटीएम काटकर पैसे लेकर भाग जाते थे. उन सभी की लिस्ट बना ली गई है और पुलिस जल्दी इस केस को सॉल्व कर लेगी. पुलिस टीम अभी जांच करने में जुटी हुई हुई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news