Friday, November 8, 2024

Bhojpuri Dabang Controversy: दिल्ली के फंक्शन में भोजपुरी दबंग के दिग्गज दिखे नाराज, अधर में लटका गेम ?

नई दिल्ली  :  फेमस सेलिब्रिटी लीग क्रिकेट, लीग में रनर अप रहें कप्तान मनोज तिवारी की टीम Bhojpuri Dabang टीम के बड़े खिलाड़ी और फीमेल ब्रांड एंबेसडर की नाराजगी की खबर सामने आ रही है. CCL शुरू होने से पहले भोजपुरी दबंग के अंदर खाने में विवाद की बात भी सामने आ ऱही है. बताया जा रहा है कि इस बार टीम नए मालिकों के साथ मैदान में उतरेगी.

Bhojpuri Dabang
              Bhojpuri Dabang

आपको बता दें कि, अभी हाल ही में Bhojpuri Dabang को भारत राइजिंग कंपनी का साथ मिला है. जिसके लिए दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में भी दिग्गज अभिनेता  और अभिनेत्री नजर नहीं आए थे जबकि उनकी जगह पर भोजपुरी के दिग्गज नए चेहरे नजर आए जो आज तक सीसीएल में भोजपुरी दबंग की टीम से दूरी बनाए हुए थे.

Bhojpuri Dabang: खिलाड़ी और ब्रांड एंबेसडर इस बार टीम से रहेंगे दूर ?

सूत्रों की माने तो CCL के दसवें सीजन में Bhojpuri Dabang दो हिस्सों में बंटी हुई नजर आने वाली है. कहा ये भी जा रहा है कि भोजपुरी दबंग के महत्वपूर्ण खिलाड़ी और ब्रांड एंबेसडर इस बार टीम से दूर रहने वाले हैं. कप्तान मनोज तिवारी की टीम इस बार इन खिलाड़ियों के बिना मैदान में नजर आ सकती है, क्योंकि खिलाड़ी और टीम की प्रमुख ब्रांड एंबेसडर बेहद नाराज चल रही है.

ये भी पढ़ें :-CCL के 10वें सीजन में मनोज तिवारी…

अब तक CCL की भोजपुरी दबंग फ्रेंचाइजी पर मालिकाना हक पहले अभय सिन्हा और रमेश नैय्यर की होने की बात कही गयी थी, लेकिन इस बार दिल्ली में एक फंक्शन के दौरान यह अधिकार भारत राइजिंग कंपनी को दे दिया गया जो कि भारत की दुनिया में उभरती हुई कंपनी है. इसके लिए एक भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें टीम के प्रमुख खिलाड़ी और लीड ब्रांड एंबेसडर को दूर रखा गया, जबकि उनकी जगह नए लोगों को बुलाया गया था.

ये भी पढ़ें: Corona New Variant JN.1: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कोविड-19 की स्थिति पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

खबर ये भी है कि कहीं ना कहीं इस टीम के नियमित खिलाड़ी और ब्रांड एंबेसडर खुद को इग्नोर महसूस कर रहें हैं और उन्होंने फैसला कर लिया है कि इस भोजपुरी दबंग से दूरी बनाकर रखेंगे. खबर यह भी आ रही है कि टीम प्रबंधन उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए डैमेज कंट्रोल में लगी हुई है. लेकिन यह अब सवाल इतना ही है कि क्या टीम प्रबंधन इन खिलाड़ियों की नाराजगी को खत्म करने में कामयाब होगी ?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news