Saturday, April 19, 2025

Patna Collectorate : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन समाहरणालय भवन परिसर का किया निरीक्षण, काम जल्दी पूरा कराने का दिया निर्देश

पटना (अभिषेक झा- ब्यूरोचीफ )   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नये निर्माणाधीन समाहरणालय भवन परिसर Patna Collectorate के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. Patna Collectorate के निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव  कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य को लेकर अभी तक हुए काम के बारे में सीएम को अपडेट किया.

CM Nitish inspected Patna Collectorate building
CM Nitish inspected Patna Collectorate building

Patna Collectorate का काम मई तक होगा पूरा 

भवन निर्माण विभाग के सचिव  कुमार रवि ने बताया कि समाहरणालय भवन के अंतर्गत निर्माण किए जा रहे अलग-अलग हिस्सों को मई महीने के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतश कुमार ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस नये समाहरणालय भवन के का को जल्द से जल्द पूरा किया जाये.

CM Nitish inspected Collectorate building
CM Nitish inspected Collectorate building

 एक ही परिसर मे होंगे सभी प्रशासनिक कार्यालय

दरअसल  नया समहरणालय भवन  इस तरह से बनाया जा रहा है कि यहां एक ही कैंपस में लगभग सभी प्रशासनिक कार्यालयों के दफ्तर होंगे. उम्मीद की जा रही है कि एक ही परिसर में सभी सरकारी कार्यालयों के दफ्तर होने से लोगों को उनके काम करवाने में काफी सहूलियात हो जायेगी.नये कलेक्टरेट भवन में एक ही छत के नीचे जिला प्रशासन के सभी कार्यालय होंगे. इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी और उन्हें अधिक सुगमता से सेवा प्रदान की जा सकेगी.

Collectorate building Construction work in progress
Collectorate building Construction work in progress

ये भी पढ़ें :- LokSabha 2024 JDU : सीट शेयरिंग पर जेडीयू की दो टूक,16 सीट से कम का सवाल ही नहीं

 

सीएम नीतीश  जब नये कलेक्टरेट भवन का निरीक्षण करने पहुंचे तो उनके साथ बिहार सरकार के वित्त , वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं प्रमण्डलीय आयुक्त  कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी  चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news