Nitish Kumar fit CM : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वो लगातार बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते आ रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा कहा है कि जिससे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चिराग के मन में क्या चल रहा है ? कल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे वार करने वाले चिराग अब उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
Nitish Kumar fit CM, अगले 5 साल अच्छी तरह चलायेंगे सरकार – चिराग
चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताया है. उनका कहना है ‘मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि नीतीश कुमार अगले पांच साल तक बिहार चलाने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ और ठीक हैं. उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा और एनडीए जीत भी दर्ज करेगा’.
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान जब चिराग सवाल किया गया कि क्या बिहार को यंग लीडरशिप की जरूरत है. क्या वो कॉन्फिडेंट हैं कि नीतीश कुमार अगले पांच के लिए सरकार चलाने के लिए फिट है . इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो पूरी तरह के कॉन्फिडेंट हैं कि नीतीश कुमार अगले पांच साल जारी रखने के लिए पूरी तरह से फिट और फाइन हैं. मंत्री ने कहा कि वो चाहते हैं कि सीएम और ज्यादा स्वस्थ रहें और लंबे समय तक उनके अनुभव का लाभ बिहार को मिले.
‘बिहार को नीतीश कुमार के नेतृत्व की जरूरत’
इसके आगे चिराग पासवान ने ये भी कहा कि आज की तारीख में बिहार जिस दौर से गुजर रहा है, उसे अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है. नीतीश कुमार ही हैं, जिन्होंने राज्य को ‘जंगल राज’ से निकालकर आज इस मुकाम तक पहुंचाया है. मंत्री ने कहा ‘हर राज्य में, हर सरकार में धीरे-धीरे जनरेशन शिफ्ट होता ही है. हर दल में हम लोगों ने जनरेशन शिफ्ट देखा है लेकिन अगर आप आज की तारीख की बात करें तो जो हालात आज बिहार के हैं उसे अनुभवी नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने कहा ‘आज की तारीख में 90 के दशक के जंगलराज के जिस दौर से बिहार को जो शख्स यहां तक लेकर आया है मैं मानता हूं कि अगले पांच साल बिहार को उन्हीं के ही हैं’.
‘विपक्ष मेरे शब्दों को तोड़ मरोड़कर पेश करता है’
वहीं चिराग ने कानून और व्यवस्था की स्थिति पर दिए गए अपने बयान पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा ‘मैं केंद्र सरकार का हिस्सा हूं. मुझे मंच मिला है कि जनता की बात सरकार तक पहुंचा सकूं. मैं बिहार की सरकार में नहीं हूं, पर समर्थन कर रहा हूं. इसलिए जब कोई गंभीर मुद्दा सामने आता है, तो उसे मजबूती से उठाता हूं. विपक्ष मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करता है. विपक्ष जनता को भ्रमित करना चाहता है कि मैं एनडीए छोड़कर अकेले चुनाव लड़ेंगे’.
‘225 से ज्यादा सीटें जीतेगा NDA’
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि NDA एक मजबूत गठबंधन है और सभी सभी पांच दल एक साथ हैं. उन्होंने दावा किया कि NDA इस बार बिहार में 225 से ज्यादा सीटें जीतेगा. मंत्री ने कहा कि ‘विपक्ष ये साबित करने की कोशिश करता है कि चिराग अपनी सरकार को आंखें दिखा रहे हैं, जबकि हम सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि मेरा अपनी सरकार और नीतीश कुमार पर पूरा विश्वास है’.
‘नीतीश कुमार को सुशासन बाबू का नाम जनता ने दिया’
इसके साथ ही चिराग पासवान ने ये भी कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को सुशासन बाबू का नाम इसलिए दिया क्योंकि उन्होंने ऐसे काम किए थे. काम की वजह से ही जनता ने उन्हें ये नाम दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी अगर कहीं कानून व्यवस्था बिगड़ती है तो बिहार में एक मात्र व्यक्ति जो अपने अनुभव से उन परिस्थितियों को नियंत्रित कर सकता है, उसका नाम नीतीश कुमार है.
वहीं बिहार में SIR को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ‘SIR की जरूरत इसलिए पड़ी, क्योंकि विपक्ष खुद हर चुनाव के बाद गड़बड़ी की शिकायत करता रहा है. उन्होंने कहा कि अब जब इस प्रक्रिया से गड़बड़ियों को सुधारा जा रहा है, तो वही लोग विरोध कर रहे हैं’.