Thursday, November 13, 2025

बिहार चुनाव 2025: अंतिम चरण की वोटिंग आज, 3.70 करोड़ मतदाता 1302 उम्मीदवारों का करेंगे फैसला

- Advertisement -

पटना: बिहार चुनाव 2025 के लिए आज मंगलवार को अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में 3.70 करोड़ से अधिक मतदाता कुल 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है। सोमवार (10 नवंबर) को दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद बिहार पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है और राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।
चार लाख सुरक्षाकर्मी तैनात
मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसके लिए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी राज्यभर में तैनात किए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर EVM और मतदान सामग्री पहले ही पहुंचा दी गई है।
आधा दर्जन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के छह से अधिक मंत्री चुनावी मैदान में हैं। जिन जिलों में आज वोटिंग हो रही है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज प्रमुख हैं। ये सभी जिले नेपाल सीमा से सटे हैं, जहां सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
महागठबंधन बनाम एनडीए
यह चरण दोनों गठबंधनों के लिए निर्णायक माना जा रहा है। जहां महागठबंधन अल्पसंख्यक समुदाय के समर्थन पर भरोसा जता रहा है, वहीं एनडीए विपक्ष पर घुसपैठियों की रक्षा करने का आरोप लगा रही है।
युवाओं की अहम भूमिका
इस चरण में 7.69 लाख युवा मतदाता (18-19 वर्ष आयु वर्ग) पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news