रांची (झारखंड)। राजधानी में ईद-उल-मिलादुन्नबी के अवसर पर लगाए गए इस्लामिक झंडे को असामाजिक तत्वों ने उखाड़ दिया। घटना के विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग चंदवे-पिठौरिया मुख्य सड़क स्थित सोसो मोड़ पर जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
झंडा उखाड़ने से भड़का समुदाय
स्थानीय लोगों का कहना है कि ईद-उल-मिलादुन्नबी के मौके पर हमेशा भाईचारे और सौहार्द का माहौल रहता है, लेकिन झंडा उखाड़ने की घटना समाज को बांटने की सोची-समझी कोशिश है।
पुलिस की समझाइश और आश्वासन
सूचना मिलते ही पिठौरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
‘यह सोची-समझी साजिश’
प्रदर्शन में शामिल मो. आशिफ, मो. यूनुस, आफताब आलम, शेखर महतो और राजकुमार सिंह ने आरोप लगाया कि यह घटना साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार के समय इस तरह की घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दी जाएंगी।
शांति बनाए रखने की अपील
पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और त्योहार का माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखा जाएगा।