Saturday, July 5, 2025

ANM College प्रबंधन की दादागिरी, खराब खाने की शिकायत करने पर छात्राओं को कॉलेज से निकाला बाहर

- Advertisement -

संवाददाता अभिषेक कुमार,हाजीपुर :वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड स्थित एएनएम कॉलेज ANM College में पढ़ने वाली छात्राओं को कॉलेज प्रबंधक से शिकायत करना भारी पड़ गया.दरअसल कॉलेज के खाना को लेकर वहां के प्रबंधन से छात्राओं ने शिकायत किया.इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्र को बाहर निकाल दिया.जिस कारण सभी छात्राएं कॉलेज के बाहर ही बैठ गई.सीनियर और जूनियर मिलकर 90 छात्राओं इस कॉलेज एएनएम कॉलेज में ट्रेनिंग लेती है.वहीं बिहार के विभिन्न जिलों से छात्राओं इस कॉलेज में पढ़ने के लिए आई हुई है.

ANM College में छात्राएं बैठी धरने पर

मेस फीस देने के बाद भी घटिया खाना खिलाने का शिकायत कॉलेज प्रबंधन से छात्राओं ने किया था. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने सभी को कॉलेज से बाहर ही निकाल दिया. कॉलेज से बाहर छात्रा बैठी दिखीं. छात्रा सीनियर अधिकारी को बुलाने की मांग कर रही हैं.वहीं कालेज प्रबंधन का कहना है कि हमने किसी को बाहर नहीं निकाला है खुद ही छात्रा सब बाहर चली गई हैं.वहीं छात्राओं का कहना है कि खाना में हमेशा कीड़ा भी निकलता है और काफी घटिया खाना कॉलेज में खिलाया जाता है.

मनमाने तरीके से फीस वसूलने का आरोप

इसके अलावे मेस फीस भी मनमाने तरीके से वसूला जाता है.छात्राओं ने बताया कि छुट्टी में जब लड़कियां घर चली जाती हैं उस समय भी मेस फीस लड़कियों से लिया जाता है.कॉलेज से निकाले जाने के बाद छात्राएं कॉलेज के बाहर ही बैठ गई और वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगी.छात्राओं ने कहा कि जबतक उनकी समस्या का समाधान नहीं निकलता वो बाहर ही रहेंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news