संवाददाता अमृत गुप्ता ,नवादा : आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कहे जाने वाले Karpuri Thakur की जयंती मनाई जा रही है. इसको लेकर तमाम पार्टियों की तरफ से बिहार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वही नवादा मॉडर्न शैक्षणिक समूह के संयुक्त तत्वावधान में संचालित गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस लाईन नवादा, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कुन्ती नगर नवादा, सहित अन्य परिसर में संयुक्त रूप से पूर्व मुख्यमंत्री जननायक समाजसेवक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती मनाई गयी.

सबसे पहले उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया. इंडस्ट्रीयल एरिया पुलिस लाईन नवादा के प्राचार्य डॉ० देवानन्द सिन्हा ने सभी प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव सुन्दरता से नहीं बल्कि अपने कर्मों से महान होता है. उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर का जन्म दिनांक- 24/01/1924 पितौझिया, समस्तीपुर (बिहार) में हुआ था. गरीब परिवार में पैदा होने के वाद भी ऐसा कर्म किया जिसे हम भारतवासी कभी नहीं भुला सकते हैं.
दो बार मुख्यमंत्री चुने जाने वाले ग्यारहवें व्यक्ति Karpuri Thakur
मॉडर्न इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के प्राचार्य श्री मनिराम सर ने बताया कि ” कर्म प्रधान विश्व करि राखा, जो जस करहिं सोई फल चाखा ” कर्म प्रधान होता है उसका फल आज नहीं तो कल अवश्य मिलता है. इसके बाद तदोपरांत मॉडर्न शैक्षणिक समूह के महासचिव डॉ० शैलेश कुमार ने कहा कि बिहार राज्य के दो बार मुख्यमंत्री चुने जाने वाले ग्यारहवें व्यक्ति थे, जिन्हे जननायक की उपाधि दी गयी हैं जैसा कि इतिहास में वर्णित है, कि आजादी से पहले दो बार एवं आजादी के बाद अठारह बार अपने देश के जनता के कारण जेल गए.
1942 में असहयोग आंदोलन के समय महात्मा गाँधी का भरपूर साथ दिया. बिहार राज्य में मुख्यमंत्री काल में शिक्षार्थियों के प्रति भी बहुत कार्य किये. उन्होंने माध्यमिक परीक्षा में अंग्रेजी की अनिवार्यता को समाप्त किया तथा पिछड़े वर्ग, अनुसूचित वर्ग के बच्चों के लिये सरकारी नौकरी में आरक्षण भी लागू किया जिसे कभी भूला नहीं जा सकता है. भारत का सर्वोच्च पुरष्कार “भारत रत्न” से सम्मानित करने की घोषणा कल दिनांक 23/01/2024 को किया गया इसलिये कहा गया है. “कर्मण्येवाधिकारेस्ते मा फलेषु कदाचन। मा कर्मफलषुहेतुर्भू माते संग्गोस्त्व कर्मणि.”
इस शुभ अवसर पर गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ० देवानन्द सिन्हा, स० प्रा० मनोज कुमार सिंह, अर्पिता कुमारी, श्री मती मुन्नी देवी, रविचन्द्र, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विभागाध्यक्ष (एम०एड०) डॉ० कुमार अभिषेक, विभागाध्यक्ष (डी०एल०एड०) डॉ फिरंगी यादव, स०प्रा०- नवेन्दु धीरज, मनीष कुमार सहित अन्य प्रशिक्षण महाविद्यालयों के शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे.

