Friday, April 25, 2025

बिहार की अतरंगी राजनीति-BJP ने की RJD नेता की तारीफ तो सीएम ढूंढ़ने निकले समाधान

पटना (PATNA) : बिहार में अलग ही तरह की राजनीति चल रही है. एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री जो पिछले 17 साल से अलग अलग पार्टियों के साथ राज्य में सत्ता संभाल रहे हैं, लगातार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, उन्हें पटना में रहकर राज्य की समस्याओं का समाधान नहीं मिल रहा है, इसलिए  राज्य में समाधान यात्रा पर निकल चुके हैं.वहीं नीतीश कुमार के खिलाफ मौके की ताक में बैठी बीजेपी आरजेडी नेता के तारीफों के पुल बांध रही है.बीजेपी के नेता आरजेडी के नेता को सच्चा मर्द बताने में लगे हैं.गौर करने वाली बात ये है कि सीएम राज्य में समाधान करने निकले हैं , लेकिन जो लोग समस्या लेकर उनके पास पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, उनपर पुलिस डंडे बरसा रही है. गजब तो ये है कि सीएम साहब और सीएम के किसी सिपहसालर को इसकी भनक तक नहीं है.

कड़कड़ाती ठंढ़ में छात्र पुलिस के डंडों से पिटते रहे,पुलिस उन्हें पटना की सड़कों पर खदेड़ती रही लेकिन सीएम आवास तक उनकी आवाज नहीं पहुंची. अब सीएम खुद राज्य में निकल कर जनता का हाल जानेंगे.

 

आपको बता दें कि बेरोजगारी अशिक्षा स्वास्थ्य के मामले में बदहाल राज्य की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है. बेरोजगारी के मामले में बिहार पूरे देश में छठे स्थान पर है. नवंबर 2022  की रिपोर्ट के मुताबिक बेरोजगारी के मामले में बिहार देश में छठे स्थान पर है.बेरोजगारी दर 14.5 है.ये आंकड़ा सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) का है जो देश भर में बेरोजगारी पर रिसर्च करने वाली एकमात्र संस्था है.

ये तो बात हुई सत्ताधारी दल के नेता की, अब विपक्ष की भी सुनिये, जिस आरजे़ेडी को बीजेपी के नेता कोसते नहीं थकते हैं, उनके ही एक विधायक को बीजेपी के नेता हरिभूषण सिंह बचौल सच्चा मर्द बताने लगे हैं. वजह भी साफ है. सुधाकर सिंह गठबंधन में रहते हुए  नीतीश कुमार के लिए गले की हड़्डी बन गये हैं. नीतीश कुमार को सीधे-सीधे गरिया रहे हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news