पटना (PATNA) : बिहार में अलग ही तरह की राजनीति चल रही है. एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री जो पिछले 17 साल से अलग अलग पार्टियों के साथ राज्य में सत्ता संभाल रहे हैं, लगातार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, उन्हें पटना में रहकर राज्य की समस्याओं का समाधान नहीं मिल रहा है, इसलिए राज्य में समाधान यात्रा पर निकल चुके हैं.वहीं नीतीश कुमार के खिलाफ मौके की ताक में बैठी बीजेपी आरजेडी नेता के तारीफों के पुल बांध रही है.बीजेपी के नेता आरजेडी के नेता को सच्चा मर्द बताने में लगे हैं.गौर करने वाली बात ये है कि सीएम राज्य में समाधान करने निकले हैं , लेकिन जो लोग समस्या लेकर उनके पास पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, उनपर पुलिस डंडे बरसा रही है. गजब तो ये है कि सीएम साहब और सीएम के किसी सिपहसालर को इसकी भनक तक नहीं है.
BSSC के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर जब गुरुवार को प्रेस ने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि “होता रहता है पहली बार ऐसा थोड़ी ही है कि देश और प्रदेश में छात्रों पर लाठीचार्ज (BSSC lathicharge) हुआ हो.” #Bihar #biharpolitics #BSSC pic.twitter.com/K6b8lF0W30
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 5, 2023
कड़कड़ाती ठंढ़ में छात्र पुलिस के डंडों से पिटते रहे,पुलिस उन्हें पटना की सड़कों पर खदेड़ती रही लेकिन सीएम आवास तक उनकी आवाज नहीं पहुंची. अब सीएम खुद राज्य में निकल कर जनता का हाल जानेंगे.
गुरुवार को समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने पूछा की लाठीचार्ज पर उनको क्या कहना है तो सीएम अधिकारियों से पूछते नज़र आए की कब हुआ लाठीचार्ज? कहा हुआ लाठीचार्ज? #Bihar #SamadhanYatra @NitishKumar pic.twitter.com/x6S7kuwjTb
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 5, 2023
आपको बता दें कि बेरोजगारी अशिक्षा स्वास्थ्य के मामले में बदहाल राज्य की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है. बेरोजगारी के मामले में बिहार पूरे देश में छठे स्थान पर है. नवंबर 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक बेरोजगारी के मामले में बिहार देश में छठे स्थान पर है.बेरोजगारी दर 14.5 है.ये आंकड़ा सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) का है जो देश भर में बेरोजगारी पर रिसर्च करने वाली एकमात्र संस्था है.
ये तो बात हुई सत्ताधारी दल के नेता की, अब विपक्ष की भी सुनिये, जिस आरजे़ेडी को बीजेपी के नेता कोसते नहीं थकते हैं, उनके ही एक विधायक को बीजेपी के नेता हरिभूषण सिंह बचौल सच्चा मर्द बताने लगे हैं. वजह भी साफ है. सुधाकर सिंह गठबंधन में रहते हुए नीतीश कुमार के लिए गले की हड़्डी बन गये हैं. नीतीश कुमार को सीधे-सीधे गरिया रहे हैं.
बिहार में RJD विधायक सुधाकर सिंह के समर्थन में आये बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल-सीएम नीतीश के बारे में दिये गये बयान का समर्थन करते हुए कहा -मर्द आदमी है सुधाकर सिंह….#Bihar pic.twitter.com/7dtubb52Lr
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 5, 2023