Friday, May 9, 2025

बिहार की नन्ही स्टार तृषा ने मुंबई में लहराया परचम, ‘अंतरंगा’ में बनी रनर-अप

बिहार की तृषा ने मुंबई में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा दिया है. मुंबई के पास मीरा रोड स्थित भारत रत्न लता मंगेशकर गान सम्राज्ञी ऑडिटोरियम में आयोजित अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता अंतरंगा का रंगारंग आयोजन संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय और ऑल इंडिया डांसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया.

इस दौरान पटना नोट्रेडेम एकेडमी की कक्षा सात की छात्रा तृषा भट्टाचार्य ने जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. देश भर से आए प्रतिभागियों के बीच तृषा बिहार से पहुंचीं एकमात्र प्रतिस्पर्धी थीं. पुरस्कार स्वरूप तृषा को एक प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह दिया गया.

लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजन

मुंबई के प्रसिद्ध गान साम्राज्ञी लता मंगेशकर ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अंतरंगा उत्सव में शास्त्रीय नृत्य विधा पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें देश भर से आए कलाकार अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. बारह वर्षीया तृषा ने इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया और कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. तृषा ने भरतनाट्यम शैली में हिंदोलम थिल्लाना की प्रस्तुति दी.

सुदीपा बोस के निर्देशन में नृत्य की शिक्षा

पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर की भरतनाट्यम विभाग की विभागाध्यक्ष और प्रदेश की नामचीन भरतनाट्यम गुरु सुदीपा बोस के निर्देशन और शागिर्दी में नृत्य की शिक्षा ले रही तृषा की पिछले एक वर्ष के अंदर यह दूसरी अंतरराज्यीय प्रस्तुति थी. तृषा ने अपने 12 वर्ष की उम्र में ही अभी तक कई प्रतियोगिताओं और स्टेज शो का हिस्सा रह चुकी हैं जिसमे हाल ही में बिहार सरकार द्वारा आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम, बिहार रंग महोत्सव बिहारंगम जैसे आयोजन शामिल हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news