12वीं पास युवाओं और छात्रों के लिए सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका है. केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) बिहार ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों पर चयन कैसे किया जाएगा.
कांस्टेबल ड्राइवर के कुल 4,361 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें इन पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही करना होगा.
क्या होनी चाहिए योग्यता व उम्र?
बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं आवेदक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
कितनी है एप्लीकेशन फीस?
जनरल और ओबीसी श्रेणी के लिए एप्लीकेशन फीस 675 रुपए है. वहीं एससी व एसटी कैटेगरी के आवेदकों को 180 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क के अलावा निर्धारित बैंक शुल्क भी आवेदकों को देना होगा.
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए ड्राइवर कांस्टेबल अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
- मांगे गए डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- आवेदन फीस जमा करें और सबमिट करें.
कैसे होगा चयन?
ड्राइवर कांस्टेबल पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी, मोटर वाहन दक्षता जांच और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में सफल कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.