शेखपुरा (रिपोर्टर रविशंकर कुमार) बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के कुसेढ़ी गांव स्थित प्राचीन पंचबदन स्थान शिव मंदिर परिसर में नंदी महाराज मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय अनुष्ठान सोमवार से शुरू हो गया. जहां प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांवों में कलश शोभायात्रा निकाली गई. इस कलश शोभायात्रा में बङी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. जहां भक्ति गीतों पर बज रहे गानों पर श्रद्धालु जमकर थिरके.
Panchbandhan Mandir में रुद्राभिषेक
यह अनुष्ठान वाराणसी से आये विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा किया जा रहा है. मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अवसर बुधवार को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी व उनके दामाद श्यान कुणाल एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार कुसेढी पहुंचे. जहां उन्होंने Panchbandhan Mandir में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भगवान पंचबदन को रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की. Panchbandhan Mandir के कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि इस मंदिर से हमारा काफी लगाव रहा है, हम बचपन से ही इस मंदिर में पूजा अर्चना करते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Cold Wave: बिहार में अगले कुछ दिनों तक भीषण ठंड और घने कोहरे की आशंका, बीजेपी ने सरकार को दिलाई अलाव की याद
पंचबदन मंदिर में होती है हर मनोकामना पूरी
इस प्रीचन मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां आनेवाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी हो जाती है. इस मंदिर में दूर दराज से लोग अपनी मन्नतों के साथ आते हैं. यहां आने वाले नीतीश सरकार के मंत्री सुमित कुमार का कहना है कि बाबा की कृपा से हमारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हुई है. आज बड़ी सौभाग्य से नंदी की प्राण प्रतिष्ठा करने का मौका मिला है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार ने बताया कि पंचबदन मंदिर में जो भी श्रद्धासुमन से पूजा करते हैं, उसकी मनोकामना पूरी होती है.
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे नीतीश सरकार के मंत्री
पंचवदन मंदिर में पूजा के लिए आये नीतीश सरकार के मंत्री सुमित कुमार ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हम लोग शामिल होंगे. आपको बता दें कि बिहार सरकार में शामिल आरजेडी ने अय़ोध्या राम मंदिर कार्यक्रम मे शामिल होने से साफ मना कर दिया है. यानी सरकार चाहे एक साथ चला रहे हों, लेकिन अलग अलग मौकों पर दोनो पार्टियों की रणनीति अलग अलग है.