Saturday, July 26, 2025

बिहार: सरकारी विभागों में साइबर सुरक्षा जांच, क्राइम ब्रांच तैयार कर रहा है एक्शन प्लान

- Advertisement -

बिहार में बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया गया है. एडीजी, ईओयू नैयर हसनैन खान का कहना है कि साइबर ऑडिट की प्रक्रिया सभी विभागों और सरकारी प्रतिष्ठानों में शुरू की जाएगी. साइबर ऑडिट के लिए संपूर्ण व्यवस्था तैयार की जा रही है. वर्तमान में साइबर से संबंधित आपराधिक गतिविधियां सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी हैं. साइबर गिरोहों के कुछ बड़े नेक्सस भी सामने आए हैं. इन सभी की पहचान कर तेजी से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

नई प्रक्रिया के तहत सभी सरकारी कार्यालयों या प्रतिष्ठानों की साइबर ऑडिट कराई जाएगी. ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सरकारी महकमों की वेबसाइट, ऑनलाइन सेवाएं या लेनदेन समेत ऑनलाइन होने वाले तमाम कार्यों को साइबर से जुड़े सुरक्षा मानकों पर कसा जाएगा. जांच में जहां गड़बड़ी मिलेगी, वहां इन कमियों को जल्द दूरी की जाएगी.

साइबर ऑडिट की पूरी प्रक्रिया

सीडैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग), आई4सी (इंडियन साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर) समेत अन्य जांच एजेंसियों के सहयोग से की जाएगी. इसके लिए एक खास रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके बाद समुचित तरीके से शुरुआत की जाएगी. इस क्रम में साइबर संबंधित तमाम प्रोटोकॉल या हाईजिन की जांच की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि कहां क्या कमी है, इसकी पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और इससे संबंधित सभी कमियां दूर की जाएंगी.

क्यों पड़ी साइबर ऑडिट की जरूरत?

हाल में सूबे में साइबर वारदातों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. सरकारी संस्थानों या महकमों की वेबसाइट पर भी हमले की कई घटनाएं हुई हैं. हाल में एम्स में साइबर अटैक के कारण पूरा सिस्टम बंद हो गया था. स्मार्ट सिटी, डॉयल 112, जल वितरण समेत कुछ अन्य लोक उपयोगी सुविधाओं से संबंधित वेबसाइट पर साइबर अटैक हुआ है. इन कारणों से साइबर ऑडिट की जरूरत पड़ी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news