Friday, July 11, 2025

Bihar: ड्रोन की निगरानी से इंटरसिटी ट्रेन बोगी से पकड़ी 126 लीटर शराब, तस्कर गिरफ्तार

- Advertisement -

शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों की नई तरकीबों पर अब हाईटेक नजर रखी जा रही है। कटिहार में रेलवे पुलिस ने ड्रोन की मदद से इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी में छिपाकर लाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की है। हालांकि, तस्कर मौके से फरार हो गया, लेकिन आरपीएफ इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सिलिगुड़ी से कटिहार आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पर ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान बोगी में संदिग्ध गतिविधि देखी गई। गुप्त सूचना के आधार पर जब ट्रेन की तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर रखी गई शराब की बड़ी मात्रा बरामद हुई।

सूत्रों के अनुसार, यह शराब पश्चिम बंगाल सीमा से लाई गई थी और कटिहार में इसकी सप्लाई की जानी थी। ड्रोन से निगरानी के चलते तस्करों का यह प्रयास विफल हो गया। इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई तेज की जाएगी और ड्रोन के माध्यम से ट्रेनों और रेलवे यार्डों की निगरानी लगातार जारी रहेगी। रेलवे पुलिस का मानना है कि ड्रोन तकनीक शराब तस्करी रोकने में गेमचेंजर साबित हो सकती है। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब आसमान से निगरानी हो रही है, तो तस्कर कब तक बच पाएंगे?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news