Thursday, November 13, 2025

कैबिनेट की बड़ी बैठक : 18 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी…जानिए क्या हैं खास फैसले

- Advertisement -

रांची : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 18 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. आज के बैठक में झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलाने पर सहमति बनी है. इसके साथ ही आज के कैबिनेट की बैठक में नेतरहाट आवासीय स्कूल के शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है.

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से फैसला लिया गया है कि सभी जिलों के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में STEM प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएगी, प्रत्येक प्रयोगशाला पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके साथ ही नए आपराधिक कानून के तहत ई-साक्ष्य और ई-समन को मंजूरी दी गई है. आज के कैबिनेट की बैठक में प्रधान वन रक्षकों के 1315 पदों के सृजन में संशोधन किया गया है. देवघर में 113.97 करोड़ रुपये की लागत वाली सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) आधारित परियोजना के तहत एक फोर स्टार होटल खुलने का प्रस्ताव पारित किया गया है. 

झारखंड पुलिस रेडियो में वायरलेस ऑपरेटरों की नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता आवश्यकताओं में संशोधन किया गया है. जिसके तहत पुरुषों को 6 मिनट में 1600 मीटर दौड़ना अनिवार्य होगा. पॉलिटेक्निक कॉलेजों के 24 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ ही आज के बैठक में देशी मांगुर मछली को राजकीय मछली (State Fish) का दर्जा प्रदान किया गया है. गिरिडीह-जमुआ के 28 किमी सड़क के लिए राशि आवंटित की गई है.चंदवा में 147 एकड़ जमीन हिंडाल्को को दिया गया. 25वीं स्थापना दिवस के लिए राजकीय संस्कृति कार्यक्रमों के लिए 1.5 करोड़ की मंजूरी दी गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news