Saturday, July 5, 2025

भोजपुरी ट्रेंडिंग वॉइस शिवानी सिंह का गाना ‘रील वाला लईका’ ने एक बार फिर मचा दिया है धमाल, बनने वाले हैं फिर से रिकॉर्ड

- Advertisement -

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में वायरल हुई नई सिंगर शिवानी सिंह का गाना ‘रील वाला लईका’ धमाल मचा दिया है. यह गाना सोशल मीडिया पर रील बनाने के ट्रेंड को लेकर बनाया गया है. जिसमें शिवानी सिंह ने लड़कियों की दिल की बात कही है.

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song

24 घंटे से भी कम समय में 5 लाख व्यूज पार किए

सोशल मीडिया के इस दौर में गाना ‘रील वाला लईका’ का ट्रेंड करना तो तय था लेकिन इतनी जल्दी यह गाना लोगों के बीच पॉपुलर हो जाएगा. यह 2023 की ट्रेडिंग वॉइस ऑफ द ईयर शिवानी सिंह ने भी नहीं सोचा होगा. लेकिन यूट्यूब पर शिवानी सिंह का यह गाना 24 घंटे से भी कम समय में 5 लाख के आंकड़े को पार कर गया है और इसके व्यूज लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. जो फिर से किसी रिकॉर्ड की ओर तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है.

Bhojpuri Song: ‘रील वाला लईका’ की कहानी

गाना ‘रील वाला लईका’ एक लड़की की ख्वाहिश का इजहार है जिसमें लड़की को रील बनाने वाला लड़का पसंद आ जाता है. शिवानी सिंह ने इसी चाहत को अपने स्वरों से सजा दिया है. जो सीधे लोगों के दिलों को छू रही है और गाना तेजी से वायरल हो रहा है. शिवानी सिंह काफी युवा सिंगर है जिन्होंने बेहद कम समय में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं और उनका यह सिलसिला जारी है.

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song
ये भी पढ़ें: Arvind Akela Kallu: भोजपुरी सुपरस्टार के नया गाने ‘अनार’ ने मचाया तहलका

गाना आइकॉन भोजपुरी बवाल ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है

इस गाने में शिवानी सिंह को ‘रील वाला लईका’ यानी मैंगो मैन (आम आदमी) पसंद आ गया है. जिसकी चर्चा वो अपनी फ्रेंड के साथ डांस के फॉर्म में करती हुई नजर आ रही है. भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को यह म्यूजिक वीडियो पसंद आ रही है तभी इस वीडियो ने तहलका मचा रखा है. आपको बता दें कि गाना ‘रील वाला लईका’ के गीतकार अजीत मंडल है जिन्होंने इस गाने के खूबसूरत लिरिक्स को लिखा है. अगर आपने भी अभी तक इस गाने को नहीं सुना तो एक बार नीचे दिए लिंग पर क्लीक करें और इस गाने को जरूर सुने.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news