Sunday, July 6, 2025

Bhojpuri Song: अनुपमा यादव के प्यार में धोखा खाये शिव कुमार बिक्कू का गाना ‘बदनाम’ रिलीज होते ही हुआ वायरल

- Advertisement -

Bhojpuri Song: भोजपुरी के सिंगर शिवकुमार बिक्कू का नया सैड सॉन्ग ‘बदनाम’ रिलीज हो गया है. यह गाना जेएमएफ भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. इस गाने में शिव कुमार बिक्कू गम में डूबे नजर आ रहे हैं.

Bhojpuri Song
Bhojpuri Song

बताया जा रहा है कि अनुपम यादव के प्यार में धोखा खाए शिवकुमार बिक्कू ने यह गाना गाया है. जो अब रिलीज के साथी वायरल होना लगा है. गाने में बिक्कू के सारे सब इमोशन उभर कर नजर आए हैं. इस गाने के जरिए उन्होंने अपने सारे इमोशन संगीत के माध्यम से निकाल कर बाहर रख दिए हैं. जो उनके फैंस और सैड म्यूजिक पसंद करने वाले लोगों को काफी आकर्षित कर रहे हैं.

Bhojpuri Song ‘बदनामको लेकर शिव कुमार बिक्कू ने कहा

गाना ‘बदनाम’ के म्यूजिक वीडियो में शिव कुमार बिक्कू के साथ रेनू कश्यप भी नजर आई है. गाने के साथ-साथ इसका म्यूजिक वीडियो भी कमाल का बना है. इसलिए दर्शकों से इस गाने को खूब सिंपैथी के साथ-साथ प्यार भी मिल रहा है. शिव कुमार बिक्कू ने कहा कि दिल टूटने के बाद जो हालत होती है उसमें इंसान कहीं का नहीं रहता है.

ये भी पढ़ें: हाउस ऑफ वैरायटी थिएटर ने ‘कुछ पन्ने’ नाटक का किया मंचन, कहा- Patna…

इस गाने में हमने एक दुख भरी इमोशंस को दुनिया के सामने रखा है ताकि वह भी कभी प्यार में धोखा ना खाएं. मुझे लगता है कि यह गाना प्यार में धोखा खाने वाले हर लोगों को पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि इस गाने की लिरिक्स और संगीत भी बेहतरीन है जो के गाने के इमोशंस को सपोर्ट करता है. इसलिए यह गाना बेहद खास है.

JMF भोजपुरी के सीएमडी बद्रीनाथ झा ने कहा

गाने को लेकर जे एम एफ भोजपुरी के सीएमडी बद्रीनाथ झा ने कहा कि यह म्यूजिक चैनल हर तरह के गाने को लेकर अपने ऑडियंस के बीच जगह बनाने को तत्पर है, जिसमें बहुत हद तक कामयाबी भी मिली है और आगे इस पर काम जारी है. उन्होंने कहा कि इस पूरे साल में हम एक से बढ़कर एक गाने लेकर आ रहे हैं. जिसमें शिवकुमार बिक्कू का यह गाना भी शामिल है जो रिलीज होने के साथ ही वायरल हो रहा है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news