Tuesday, July 22, 2025

होली मनाने अयोध्या जाएंगे अक्षरा सिंह और यश कुमार, Bhojpuri गीत “राम पहुना संग होली” हुआ वायरल

- Advertisement -

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार अक्षरा सिंह और यश कुमार ने इस बार होली अयोध्या धाम में रामलला के साथ मनाने की इच्छा जाहिर की है. अक्षरा सिंह ने यह इच्छा अपने नए गाने के साथ जाहिर की जिसका टाइटल है “राम पहुना संग होली”. इस गाने में यश कुमार और अक्षरा सिंह ने खुद को जानकी धाम का वासी बताया है और इस नाते उन्होंने भगवान राम को पहुना बताते हुए होली पर अयोध्या धाम जाने की बात कही है. अक्षरा सिंह और यश कुमार का होली स्पेशल यह गाना भगवान श्री राम के प्रति भक्ति भाव से भरा है. इस गाने की खास बात यह है कि लंबे समय बाद अक्षरा सिंह और यश कुमार एक साथ एक फ्रेम में नजर आए हैं जो दोनों के फैंस को बेहद पसंद आ रहा हैं.

 Bhojpuri गीत "राम पहुना संग होली"
Bhojpuri गीत “राम पहुना संग होली”

गाना राम भक्तों के चरणों में समर्पित -अक्षरा सिंह 

बताते चलें कि, होली गीत “राम पहुना संग होली” में अयोध्या धाम की होली का बखान किया गया है. इसको लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राजाराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम में पहली होली होगी और कौन जाना नहीं चाहेगा. उन्होंने कहा कि हमने भी इस इच्छा को अपने गीत में संजोकर दर्शकों के सामने रखा है. उम्मीद करती हूं कि यह उन्हें पसंद आएगी. अक्षरा ने कहा कि हम लोग मां सीता के प्रदेश से आते हैं. ऐसे में प्रभु श्री राम हमारे पहुना हुए. होली के इस खास मौके पर मेरा यह गाना प्रभु श्री राम भक्तों के चरणों में समर्पित है. आप इसे खूब प्यार और आशीर्वाद दें.

वही, भोजपुरी एक्ट्रर यश कुमार ने गीत “राम पहुना संग होली” को लेकर कहा कि इस बार की होली बेहद खास है क्योंकि रामलला अयोध्या धाम में विराजमान हो चुके हैं. ऐसे में हमने एक अलग कॉन्सेप्ट के साथ भगवान के चरणों में यह गाना समर्पित किया है जो भक्त के साथ-साथ होली के उमंग को भी दर्शाता है और इसमें भोजपुरी समेत तमाम दर्शक डूबने वाले हैं. इसलिए मैं अपील करूंगा कि आप हमारे गाने को ब्लॉकबस्टर बनाएं और अपनी होली को यादगार बनाएं. इसके अलावा आप इस गाने पर रील बनाकर भी भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Bhojpuri Film ‘बड़े घर की बेटी’ की शूटिंग शुरू, सामाजिक सरोकारों पर आधारित है फिल्म

आपको बता दें कि, होली स्पेशल गीत “राम पहुना संग होली” अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने को अक्षरा सिंह के साथ यश कुमार ने गया है और इसके म्यूजिक वीडियो में भी दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन नजर आ रही है. गाने का लिरिक्स मनोज मतलबी ने तैयार किया है जबकि उसमें अविनाश झा घुंघरू ने संगीत भरे हैं. गाना रिलीज के बाद तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है और इसका मीटर हर सेकंड बढ़ता ही जा रहा है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news