Wednesday, August 6, 2025

दरभंगा पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, जानिए कैसे यात्रा रही खास

- Advertisement -

बिहार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज ग्यारहवां दिन समस्तीपुर और दरभंगा जिले में रहा. आज इस यात्रा में समस्तीपुर जिले के एरौत से दरभंगा जिले के सुराचट्टी तक इस यात्रा ने 25.5 किमी की दूरी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष व विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा और विधानमंडल में दल के नेता अजीत शर्मा के नेतृत्व में तय की. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पदयात्रा के आज समस्तीपुर जिले से दरभंगा जिले में आगमन पर दरभंगा जिले के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

यात्रा के जरिए कांग्रेस ने केंद्र पर साधा निशाना

पूर्वाह्न मध्य विद्यालय एरौत समस्तीपुर में झंडोत्तोलन के उपरांत बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के बिहार में पदयात्रा के दौरान अपार सफलता मिल रही है. जनता के मन में केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जो आक्रोश है वो इस यात्रा के दौरान स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है. उन्होंने बिहार की जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि आम जनता को देश में व्याप्त अराजकता के माहौल को राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली इस पदयात्रा ने छुटकारा देने का विश्वास दिया है.

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने नफरत फैलाकर देश की एकता को खतरे में डालने वालों के मंसूबे को ध्वस्त किया है. देश में नफरत के माहौल को हटाकर अखंडता को स्थापित करना है. कांग्रेस ने देश को एकजुट रखा था और हमेशा रखेगी लेकिन वर्तमान सत्ता ने भय, नफरत, डर और वैमनस्यता का माहौल बना दिया है. जिसके खिलाफ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अंतिम दम तक लड़ेगा.

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेज़ ने देश में लोकतंत्र की जड़ों को अपने नेताओं के बलिदान से सींचा है. राहुल गांधी के संदेश को लेकर बिहार में प्रत्येक जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में हमसब 1250 किमी की पदयात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा से राज्य में अमन-चैन का पैगाम जाएगा.

विधानमंडल में कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेज़ ने सभी धर्म-सम्प्रदायों को एकजुट करके देश की एकता को अक्षुण्ण रखा और वर्तमान की सरकार ने इस एकता पर नफरत का विष घोल दिया जिससे आज देश की एकता पर संकट आ गया है. राहुल गांधी ने इसी को भांपते हुए देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए इस ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा को आरम्भ किया है.

यात्रा का जोरदार स्वागत

समस्तीपुर और दरभंगा जिले में पदयात्रा में शामिल नेताओं का दोनों जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया. आज की भारत जोड़ो यात्रा का समस्तीपुर में दूसरा दिन रहा जहां से आज दरभंगा जिले में यह पदयात्रा प्रवेश कर गयी. इससे पूर्व समस्तीपुर जिले के एरौत मध्य विद्यालय से आज झंडोतोलन के उपरांत शुरू हुई पदयात्रा ने बाधोपुर, मननपुर, बन्दार होते हुए श्रीपुर गाहर चौक रहटोली होते हुए खरारी चौक पहुंचा. खरारी चौक पर हथौरी हाट के पास समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष ने ध्वज को दरभंगा जिलाध्यक्ष को सौंपा. ध्वज के आदान-प्रदान के पश्चात यात्रा सुराचट्टी होते हुए आनन्दपुर में आज की 25.5 किमी की यात्रा के पश्चात रात्रि विश्राम को पहुंची.

आज के पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष और विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधानमंडल में दल के नेता अजीत शर्मा, पूर्व मंत्री और भारत जोड़ो यात्रा बिहार के संयोजक अवधेश सिंह, बिहार सरकार में मंत्री मुरारी गौतम, पूर्व विधायक बंटी चौधरी, वरिष्ठ नेता ब्रजेश पांडेय, राज कुमार राजन, कपिलदेव यादव, अजय चौधरी, पूर्व युवा अध्यक्ष कुमार आशीष, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गरीबदास, एनएसयूआई अध्यक्ष चुन्नू सिंह, मिन्नत रहमानी, नीरज कुमार, पंकज यादव, नदीम अंसारी, माधव झा सहित समस्तीपुर और दरभंगा जिले के जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कांग्रेसजन व आमजन उपस्थित रहें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news