बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज सोमवार को कहा कि यह देश नेहरू जी,सरदार पटेल, बाबा साहेब एवं अन्य नेताओं द्वारा संविधान पर चलेगी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक के नागपुर अवस्थित मुख्यालय से नहीं. कांग्रेस सदैव गरीबों के साथ खड़ी होने वाली पार्टी है. यह सभी जातियों और समुदायों के साथ ताल्लुक रखती है, चाहे वह अगड़ी जाति से हों या पिछड़ी जाति या फिर अल्पसंख्यक समाज से हों. डॉ. सिंह ने उपरोक्त आशय की बातें आज सोमवार को बिहार में भारत जोड़ो यात्रा के 5वें दिन भागलपुर की सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कही. मौके पर उपस्थित लोगों से मुखातिब होते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि कांग्रेस समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचेगी ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके. हम उनके हर दुख दर्द को समझकर दूर करना चाहते हैं.
कहां कहां गई यात्रा
कांग्रेस गरीबों के साथ खड़ी है और अंत तक उनकी सेवा करती करेगी. इस बीच, भारत जोड़ो यात्रा के बिहार चरण ने अपने 5वें दिन 22.8 किमी की यात्रा की और प्रत्येक दिन पिछले दिनों की तरह आम लोगों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त कर अभिभूत हो रही है. बिहार में अब तक की 86.6 किमी की यात्रा पूरी की जा चुकी है. यात्रा में हर दिन सभी जाति और समुदाय के साथ हर आयु वर्ग के बच्चे, युवा और बूढ़ों का सहज आगमन हो रहा है, जो प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व की अपेक्षाओं से अधिक है. आज डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पदयात्रा भागलपुर के हबीबपुर चौक से शुरू हुई, जो पंखटोली चौक, गोरहट्टा चौक, उल्टापुल (लोहिया ताल) व स्टेशन चौक से होते हुए मौलाना शाहबाज रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर पहुंची और वहां चादरपोशी की गई. उसके बाद ततारपुर चौक, काजीवली चौक, कोतवाली, खलीफाबाग, मारवाड़ी पाठशाला, शहीद भगत सिंह चौक, घंटा घर कचहरी चौक होते हुए यात्रा आगे बढ़ी. रास्ते में शहीद भगत सिंह, दीपनारायण सिंह, कचहरी चौंक पर सरदार पटेल एवं तिलकामांझी चौक पर अध्यक्ष, प्रभारी एवं अन्य नेताओं ने तिलका माँझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कचहरी चौंक पर चर्च में भी यात्रा रूकी और अध्यक्ष सहित अन्य यात्रियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. ज़ीरो माइल पर वीर कुंअर सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. भागलपुर कचहरी चौक पर समाजसेवी रामशरण सिंह के नेतृत्व में नागरिक समाज के लोगों ने उत्साह पूर्वक यात्रियों का स्वागत किया.
यात्रा में कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा?
भागलपुर में बड़े पैमाने पर लोगों की उपस्थिति से गद्गद् बिहार कांग्रेस के माननीय अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस अभी भी भागलपुर के लोगों की रगों में दौड़ती है और वे दिल से बड़े कांग्रेसी हैं. ये बुद्धिमान लोग हैं और वे नफरत के इस माहौल को जानते हैं, जिस पर भाजपा अपना राजनीतिक साम्राज्य खड़ा करना चाहती है, परंतु यहां के प्रबुद्ध लोग उनकी दुर्भावना पूरी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस जाग रही है और लोग अपनी जड़ों से जुड़ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि चाय विश्राम के बाद पदयात्रा पुन: तेतारी चौक से तुलसीपुर, जमुनिया, तेलगी, गौरीपुर होते हुए शुरू हुई और रात्रि विश्राम के लिए सयादेव उच्च विद्यालय, गौरीपुर में रुकी. नौगछिया में एक छोटी सभा तथा तुलसीपुर अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
आगामी 10 जनवरी यानी मंगलवार को पदयात्रा बभनगामा, विहपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी और स्वराज्य आश्रम, बिहपुर में चाय के विश्राम के लिए रुकेगी. आगे दोमुही चौक,सोनवर्षा होते हुए यह आर्य केंद्रीय विद्यालय में दिन के विश्राम के लिए रुकेगी. उसके बाद जयरामपुर और नानखर होते हुए भवरपुर दुर्गास्थान में पूजा-अर्चना के लिए रुकेगी.