Bettiah Friend Murder : बिहार के बेतिया में दो दोस्तों ने एक तरफाप्यार और जलन में अपने ही बेस्ट फ्रेंड की हत्या कर दी. दो दोस्तों को एक ही लड़की से प्यार हो गया था. दोनों की इस बात को लेकर बहस हो गई और बहस ने झगड़े का रूप ले लिया. बात इतनी बढ़ गई कि दो दोस्तों ने अपने ही बेस्ट फ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी. तीनों बहुत पुराने दोस्त थे लेकिन एक तरफा प्यार और गेमिंग ने एक पल में सब खत्म कर दिया.
Bettiah Friend murder : ऑनलाइन गेम से शुरु हुई जलन
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि मृतक इम्तियाज अली और आरोपी साजिद हुसैन एक ही लड़की से एकतरफा प्रेम करते थे. दोनों की दोस्ती काफी पुरानी थी और वह अपने तीसरे दोस्त फैज अरशद के साथ ऑनलाइन फ्री फायर गेम भी खेलते थे. इम्तियाज इस गेम में काफी माहिर था, जिससे साजिद और फैज के मन में उसके लिए जलन और द्वेष की भावना पैदा हो गई.
दोनों ने गला घोंटकर कर दी हत्या
इसी रंजिश और प्यार में हार की जलन ने दोनों दोस्तों ने मिलकर एक साजिश रची और इम्तियाज को घुमाने के बहाने रामनगर थाना क्षेत्र के चानकी गढ़ ले गए. वहां कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर उसे बेहोश किया और फिर तौलाहा रेलवे ट्रैक के पास सुनसान इलाके में ले गए. इसके बाद उसकी वहीं पर दोनों ने गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने एक और साजिश रची, जिससे की वह इस मामले में न फंसे.
10 लाख रुपये की फिरौती की मांग
मामले को फिरौती का रंग देने के लिए फैज अरशद ने मृतक के मोबाइल से ही उसकी मां को व्हाट्सएप पर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इधर मृतक के परिजनों ने केस दर्ज करा दिया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है.