Wednesday, April 23, 2025

बेगुसराय बना क्राइम हब? दोहरे कत्ल ने खोले पुलिस व्यवस्था के पोल

बिहार के बेगूसराय में दो मजदूर के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पॉलिथीन में भरे मिले शवों के हाथ-पैर बंधे हुए थे और सिर कुचले हुए थे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि शव पहचान नहीं हो पाई है. दोनों युवकों के शवपॉलिथीन से लिपटे हुए थे. शव को देखकर ऐसा लगा रहा था कि हत्या करने के बाद इन्हें फेंका गया है.

बेगूसराय के सिंघौल थानेा क्षेत्र में सीमेंट की पॉलिथीन में लिपटे दो युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों शव 200 मीटर की दूरी पर अलग-अलग जगह पर मिले हैं. दोनों का सर कुचला हुआ है, दोनों के हाथ पैर बांधकर अलग-अलग जगह फेंक दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों के द्वारा दोनों ही मजदूर की पहले पिटाई की गई और फिर उनका सिर कुचल कर हत्या कर दी गई. साबूत छिपाने के लिए शव को दूसरी जगह लाकर फेंका गया है.

हत्या कर शव को फेंका

वहीं शव मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने कहा कि हत्या करके शव को फेंका गया है. दोनों के सिर गंभीर गांव दिख रहे हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. पुलिस के अनुसार जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले में एफएसएल टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जाएगी, जिससे मृतकों की पहचान की जा सके.

वहीं इस हत्याकांड को लेकर आरजेडी ने सवाल उठाया है. आरजेडी ने कहा कि बेगुसराय में हुए दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई है, लोगों में डर का माहौल है. मृतक की पहचान तियाय ओपी के दादुपुर के अमन और चमन के रूप में हुई है.

पुलिस कर रही जांच

वहीं मौके पर बेगूसराय के एसपी मनीष, सदर डीएसपी सुबोध कुमार, साइबर डीएसपी मोहम्मद इमरान मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. वहीं एसपी मनीष ने कहा कि प्रथम दृश्यता पीट-पीटकर हत्या करने का मामला लग रहा है. तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news