Aurangabad Wife Killed Husband : मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी के हत्याकांड को लोग अभी भी नहीं भूले हैं. ऐसी ही पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली घटना बिहार के औरंगाबाद जिले से सामने आई है. सोनम की ही तरह यहां भी एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की जान ले ली. ये सनसनीखेज घटना जिले के बंदेया थाना इलाके के अमौना गांव की बताई जा रही है.
Aurangabad Wife Killed Husband
यहां 21 जून को बिक्कू नाम के युवक का शव मिला था. जानकरी के अनुसार, शव पर बाहरी चोट के निशान पाए गए थे, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि उसको मारा गया है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की. पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लिए और हत्याकांड के अन्य सबूत जुटाए, जिनके आधार पर पुलिस का शक मृतक की पत्नी पर गया.
मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया गया
इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया और उससे गहन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी टूट गई और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. उसने पुलिस को पूछताछ में हत्या और उसकी साजिश की सारी कहानी बता दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी को 25 जून को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस को महिला के प्रेमी की तलाश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने (आरोपी पत्नी) अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की बात कुबूल कर ली. हालांकि पुलिस ने अभी ये नहीं बताया है कि इस हत्याकांड को किस तरह से अंजाम दिया गया. फिलहाल आरोपी महिला पुलिस की कस्टडी में है और पुलिस उसके प्रेमी की तलाश में जुटी हुई है.
मामले की गहनता से जांच
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी यानी महिला के प्रेमी की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. घटना की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द हत्या की पूरी साजिश और घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से पति-पत्नी में तनाव चल रहा था. महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. ये घटना उसी का परिणाम थी.