Thursday, November 27, 2025

स्पेशल ट्रेन के साथ कुछ मेमू ट्रेनों के रूट में भी बदलाव

- Advertisement -

धनबाद। धनबाद होकर कोलकाता से कानपुर सेंट्रल के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। 04153 कानपुर सेंट्रल-कोलकाता स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 18 सितंबर से 13 नवंबर तक चलेगी। कानपुर सेंट्रल से दोपहर एक बजे चलकर देर रात 12:45 पर गोमो, रात 1:40 पर धनबाद एवं सुबह 7:50 पर कोलकाता पहुंचेगी।

04154 कोलकाता-कानपुर सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 19 सितंबर से 14 नवंबर तक चलेगी। कोलकाता से दिन में 10:45 पर चलकर दोपहर 3:30 पर धनबाद, 3:58 पर गोमो एवं अगले दिन अलसुबह 4:30 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव बर्द्धमान, दुगापुर, आसनसोल, धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी आन सोन, डीडीयू, मीरजापुर, प्रयागराज व फतेहपुर में होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए स्लीपर के आठ, जनरल के आठ, थर्ड एसी के दो व सेकंड एसी का एक कोच जोड़ा जाएगा।

आज से बर्द्धमान-हटिया मेमू गोमो तक, बोकारो तक जाएगी झाड़ग्राम मेमू
बर्द्धमान से हटिया के बीच चलने वाली मेमू मंगलवार से गोमो तक जाएगी और वहीं से लौटेगी। इसके बाद 28, 29 व 31 अगस्त को भी गोमो तक ही चलाई जाएगी। धनबाद से झाड़ग्राम तक जानेवाली मेमू 31 अगस्त तक बोकारो तक जाएगी।

वापसी में बोकारो से धनबाद तक चलेगी। आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लाक के कारण दोनों ट्रेनें गंतव्य तक नहीं जाएंगी।

कोविड में बर्नपुर स्टेशन पर बंद ट्रेनों का एक सितंबर से ठहराव
कोरोना काल के दौरान बर्नपुर स्टेशन पर बंद टाटा छपरा एक्सप्रेस, दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस, अर्नाकुलम पटना एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनें लगभग साढ़े पांच वर्ष के बाद इस्पात नगरी के बर्नपुर स्टेशन पर एक सितंबर से पहले की तरह रुकेगी।

लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए आसनसोल दक्षिण की विधायक सह भाजपा की राज्य महासचिव अग्निमित्रा पाल ने कई बार रेलमंत्री एवं आद्रा के तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला को पत्र लिखकर बंद ट्रेनों के ठहराव के फिर से बर्नपुर स्टेशन पर ठहराव के लिए मांग की थी।

पिछले वर्ष छह दिसंबर 2024 को विधायक अग्निमित्रा पाल ने बर्नपुर इस्पात नगरी की मांगों के लिखित आवेदन के साथ दिल्ली में जाकर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी।

विधायक के लगातार प्रयास एवं आद्रा रेल मंडल के तत्कालीन डीआरएम सुमित नरूला की पहल के कारण ही रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के निर्देश पर रेलवे बोर्ड ने 11 अगस्त को दक्षिण पूर्व रेलवे को निर्देश जारी किया था।

बर्नपुर स्टेशन पर पटना अर्नाकुलम अप डाउन एक्सप्रेस, अप डाउन पटना पुरी एक्सप्रेस, अप डाउन न्यू तीनसुकिया तांब्रम एक्सप्रेस, अप डाउन तांमब्रम सिलघाट टाउन एक्सप्रेस, अप डाउन आरा दुर्ग एक्सप्रेस बर्नपुर में पहले की तरह रुकेगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news