HAJIPUR: (रिपोर्टर -अभिषेक कुमार) हाजीपुर में एक युवक पर एसिड से हमला कर देने का मामला सामने आया है. एसिड अटैक के कारण गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. घायल युवक बोलेरो का चालक बताया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल का बयान दर्ज किया. घटना पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमरवाड़ा गांव की है.

HAJIPUR तेजाब मामले की पूरी जानकारी
इस मामले की मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र गांव से बारात लेकर टेकनारी गांव में गया था. देर रात लौटने के बाद वह वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे फोन कर घर के पास बुलाया था. युवक जब उससे मिलने पहुंचा तो लड़की एक लड़के के साथ खड़ी थी. लड़की से बात करने के दौरान ही पहले से खड़े लड़के ने धर्मेंद्र के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया. इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए.
युवक के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोग और परिजन उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में लेकर गए. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उसे लेकर हाजीपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे. यहां धर्मेंद्र का इलाज जारी है. उसकी हालत गंभीर बताई गई है.
ये भी पढ़े: Ayodhya Airport की पहली झलक ,एयरपोर्ट पर दिखेगी श्रीराम मंदिर की छाप
पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सिमरवाड़ा गांव में एक युवक पर एसिड से हमला किए जाने की जानकारी मिली है. घायल का बयान दर्ज किया गया. घायल ने बताया है कि हमले के दौरान आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन लड़की की मिलीभगत से आरोपी ने हमला किया है. मामले की जांच की जा रही है.