रांची में KYC Fraud का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने साइबर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। नामकुम छावनी में पदस्थापित अग्निवीर जवान जेवियर गुड़िया के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने 8.22 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगी के इस मामले में जवान ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिकी के अनुसार, आठ जनवरी को जवान के पास एक अज्ञात कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक से जुड़ा अधिकारी बताते हुए केवाईसी अपडेट की बात कही। बातचीत के दौरान उसने बैंक ट्रांसफर और केवाईसी प्रक्रिया का हवाला देकर भरोसा जीत लिया। यही से KYC Fraud की साजिश शुरू हुई।
इसके बाद साइबर अपराधियों ने जवान से बैंक खाता और एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन साझा करने को कहा। भरोसे में आकर जवान ने जरूरी डिटेल दे दी। कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर OTP आने लगे, जिन्हें भी उन्होंने कॉल करने वाले को बता दिया। OTP मिलते ही ठगों ने खाते से पैसे निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
KYC Fraud का असली झटका तब लगा, जब OTP साझा करने के कुछ ही समय बाद जवान के खाते से 8.22 लाख रुपये की निकासी हो गई। खाते से रकम गायब होने की जानकारी मिलते ही जवान तुरंत साइबर थाना पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।

