Saturday, May 3, 2025

दुमका में विदाई के बाद रास्ते में हादसा, दुल्हन की मौत से टूटा परिवार

झारखंड के दुमका में एक पिता ने बेटी की शादी बड़े ही अरमानों से करवाई. उसे विदा करते समय पिता ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वो बेटी का चेहरा आखिरी बार देख रहा है. दरअसल, जब दुल्हनिया अपने दूल्हे के साथ ससुराल के लिए रवाना हुई, रास्ते में सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. दुल्हन की लाश फिर ससुराल पहुंची तो शादी के घर में मातम पसर गया.

रूह कपाने वाली यह हृदयविदायक घटना शिकारीपाडा थाना क्षेत्र के दलदली गांव की है. पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के बाबूझोटी गांव के निर्मल मुर्मू की शादी बुधवार को दुमका जिला के शिकारीपाड़ा के नवपहाड़ गांव की चुमकई हांसदा उर्फ चुकुज हांसदा के साथ संपन्न हुई थी. चूंकी गुरुवार को बेटी की विदाई नहीं होती है, इसलिए दुल्हन को बुधवार देर रात ही मायके वालों ने बारातियों के साथ उसकी ससुराल के लिए खुशी-खुशी विदा किया.

चार मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाराती दूल्हा और दुल्हन को लेकर अपने घर पाकुड़ जिला के पाकुड़िया लौट रहे थे. इसी क्रम में देर रात दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क NH-114 A पर दलदली गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक पर लोडेड पत्थर बाइक चला रहे एक बाराती के चेहरे पर जा गिरा. जिससे वो गिर गया.

सभी बाराती अपने साथी को देखने के लिए उसकी तरफ बढ़े. तभी पीछे से एक और ट्रक आया और उन्हें चपेट में ले लिया. भीषण हादसे में दुनुस सोरेन नामक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, दुमका जिला के फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के क्रम में दुल्हन चुमकई हांसदा उर्फ चुकुज हांसदा की भी मौत हो गई.

पूरे गांव में पसरा मातम
नवविवाहित दुल्हन समेत दो लोगों की ससुराल पहुंचने से पहले ही दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दूल्हा निर्मल मुर्मू सहित चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से तीन की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों में विनोद मुर्मू ,जोबा हांसदा, बबलू मुर्मू, संतोमुनि मुर्मू और हेमान किस्कू शामिल हैं. सभी घायल दुल्हे निर्मल मुर्मू के रिश्तेदार हैं.

जांच में जुटी पुलिस
इधर दुल्हन समेत दो लोगों की मौत की सूचना से दूल्हा और दुल्हन दोनों के परिवार में हड़कंप मच गया. फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेने के उपरांत दुमका जिला की पुलिस दर्दनाक हादसे को लेकर जांच में जुट गई है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news