Saturday, July 5, 2025

बेगुसराय को प्रमंडल बनाने की मांग हुई तेज,सामाजिक संगठनों ने निकाली पदयात्रा, कहा हमें हक लेना होगा

- Advertisement -

Begusarai Division (रिपोर्टर – रंजन कुमार) : बेगुसराय में अब इसे  प्रमंडल बनाने की मांग  आंदोनल का रुप ले चुका है. रविवार को इस आंदोलन को बढ़ाते हुए बेगूसराय प्रमंडल बनाओ अभियान समिति ने एक पदयात्रा निकाली गई. जिसमें जिले के विभिन्न समाजिक संगठनो के लोग, राजनीतिक दलों के नेता और विशिष्ट लोग शामिल हुए. ये यात्रा शहर के जीडी कॉलेज से निकल पटेल चौक, मेन मार्केट, हीरालाल चौक, नवाब चौक होते हुए गांधी स्टेडियम पहुंची. पदयात्रा में विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह समेत बज़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी शामिल हुए.

Begusarai Division की मांग को लेकर एसडीओ को सौंपा गया ज्ञापन  

बेगूसराय प्रमंडल बनाओ अभियान समिति ने पद यात्रा  के बाद गांधी स्टेडियम में एक सभा का आयोजन किया .इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि बेगूसराय को प्रमंडल बनाए जाने से यहां का विकास होगा. बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय की स्थापना, हवाई अड्डा निर्माण समेत कई उद्योग के आयाम भी खुलेंगे. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में भी इस मांग को रखेगे.

सभा को संबोधित करते हुए सेंट जोसेफ के निर्देशक अभिषेक कुमार ने कहा कि बेगूसराय को प्रमंडल बनाए जाने की मांग वर्षो से की जा रही है. यदि बेगूसराय को प्रमंडल बनाया जाता है तो यहां के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इस मौके पर दिलीप कुमार सिन्हा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, डॉ रोशन कुमार,  रत्नेश कुमार टुल्लू, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल समेत सैकड़ो की संख्या में युवा भी शामिल हुए.

अपनी मांगो को लेकर समिति के सदस्यों ने सदर एसडीओ राजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा.

बेगुसराय  कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि इस संबंध में मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार और सहकारिता मंत्री के साथ बातचीत हुई है और उन्होंने सकारात्मक कार्रवाई की बात भी कही है. वहीं प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा का कहना है कि बेगूसराय प्रमंडल बनने से बेगूसराय बिहार की आर्थिक राजधानी बन जायेगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news