Wednesday, December 10, 2025

दिल दहला देने वाली घटना! चाईबासा में परेड करते हुए CRPF जवान की मौत, गोरखपुर में पसरा मातम; जानें शहीद की पूरी कहानी

CRPF Jawaan Death in Parade की दर्दनाक घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में सामने आई है। सोमवार सुबह नियमित परेड के दौरान 197 बटालियन में तैनात जवान गोपालजी सिंह (46) की अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही पलों में उनकी हृदयगति रुक गई। साथी जवानों ने तुरंत उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे कैंप में शोक की लहर दौड़ गई।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के सिसवा बाबू गांव के निवासी गोपालजी सिंह एक अनुभवी और अनुशासित जवान थे। CRPF Jawaan Death in Parade के बाद आवश्यक प्रक्रिया पूरी की गई और उनका पार्थिव शरीर हेलिकॉप्टर से गोरखपुर भेजा गया, जहां उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार होगा।

सीआरपीएफ अधिकारियों ने जवान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि गोपालजी सिंह एक समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ सिपाही थे, और उनके जाने से बटालियन को बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

घटना के दौरान मौजूद साथियों ने बताया कि परेड के समय अचानक जवान लड़खड़ाकर गिर पड़े। शुरू में इसे सामान्य थकान समझा गया, लेकिन कुछ ही सेकंड में उनकी स्थिति गंभीर हो गई। तुरंत प्राथमिक सहायता देकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

CRPF Jawaan Death in Parade ने फिर एक बार दिखा दिया कि ड्यूटी के दौरान जवान किस प्रकार अनजाने जोखिमों का सामना करते हैं। पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर गहरा शोक है, और लोग जवान के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

 

 

 

Latest news

Related news