Thursday, January 29, 2026

Bettiah Accident : तेज रफ्तार स्कार्पियो मासूम को कुचलकर फरार,अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

 बेतिया (संवाददाता सोहन प्रसाद) : Bettiah Accident नौतन थाना क्षेत्र के बनकटवा मुख्य सड़क हाईवे पर रविवार को एक अज्ञात तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो ने एक मासूम को कुचल दिया. जिसमें मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने जगदीशपुर गोपालगंज हाईवे को बनकटवा के पास जाम कर दिया और  सड़क में ब्रेकर  लगाने और वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

Bettiah
Bettiah

Bettiah Accident 6 साल के मासूम की मौत से गुस्से में ग्रामीण, किया सड़क जाम 

इसी दौरान बेतिया सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर संजय जायसवाल का काफिला इस जाम के बीच में फंस गया. हालांकि सांसद ने घटना की पूरी जानकारी ग्रामीणों से ली, फिर दूसरे रास्ते का सहारा लेकर निकल गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Bihar Firing: एक ही परिवार के चार लोगों को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

मृतक मासूम की पहचान बनकटवा के प्रदीप सिंह के छह वर्षीय पुत्र अर्पित के रूप में हुई है. इधर मासूम की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. मासूम दो भाईयों में छोटा था. जानकारी के अनुसार ग्यारह बजे के करीब मासूम सड़क के दूसरे किनारे से घर जाने के लिए सड़क क्रॉस कर रहा था. अचानक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बच्चे को  रौंद दिया और वहा से फरार हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना  कि घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण और परिजन चिल्लाते रह गए लेकिन स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. घटना के बाद  ग्रामीणों ने सड़क में ब्रेकरलगवाने और  कार्रवाई करने के लिए हाईवे और मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे अपर थानाध्यक्ष अमरजीत भारद्वाज ने लोगों को समझा बुझाकर कर शांत कराया.

Latest news

Related news