Monday, December 23, 2024

Bihar Winter Session: सत्र का आज पहला दिन रहा हंगामेदार, सत्ता पक्ष विपक्ष के बीच झड़प

पटना : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र Bihar Winter Session की आज से शुरुआत हो गई है. सुबह सुबह जब सीएम नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे तो महागठबंधन के विधायकों की तरफ से उनका स्वागत किया गया. सीएम नीतीश के साथ उनके कई मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्री भी मौजूद थे.

बिहार विधानसभा का शीतकालीन  सत्र Bihar Winter Session पांच दिनों तक चलेगा. इस दौरान सरकार कई जरूरी बिल पेश करेगी. इस सत्र में  सरकार  जातीय गणना की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेगी. संभावना है कि सरकार की ओर से आरक्षण का कोटा बढ़ाने से जुड़ा हुआ प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखा जायेगा.

Nitish Kumar Bihar Vidhansabha
Nitish Kumar Bihar Vidhansabha

Bihar Winter Session का पहला दिन हंगामेदार

विधानसभा के सत्र का शुरुात के साथ ही जमन कर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इजराइल फिलिस्तीन के बीच चल रही लड़ाई के दौरान फिलिस्तीनी नागरिकों को श्रद्धाजलि देने को लेकर जम कर हंगामा हुआ. यही कारण रहा कि सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया.

Bihar Winter Session का एजेंडा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के शुरुआत के साथ ही हंगामा शुरु हो गया लेकिन पहले सरकार का जो एजेंडा था उसके मुताबिक पहले दिन नए चुने गए प्रतिनिधियों को  शपथ ग्रहण कराना था. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 का सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखने की बात थी. इसके बाद शोक संवेदना व्यक्त कर पहले दिन की कार्यवाही खत्म करनी थी. देखने होगा कि पाचं दिन के सत्र में सरकार क्या क्या काम कर पाती है.

दूसरे दिन और तीसरे दिन के  एजेंडे में  राजकीय विधेयक और राजकीय कार्य निपटाने के कार्यक्रम तय हैं. इसके साथ ही 9 नवंबर को वित्तीय वर्ष 2023-24 के सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी. सदन के अंतिम दिन 10 नवंबर को गैर सरकारी सदस्यों के काम निपटाए जाएंगे. गैर सरकारी संकल्प इसी दिन पारित किए जाएंगे.

Bihar Winter Session में जातीय गणना की रिपोर्ट रखी जायेगी

जातीय गणना की रिपोर्ट आने के बाद विधानमंडल का यह पहला सत्र है. 2 अक्टूबर को सरकार द्वारा जारी जाति आधारित गणना की प्रारंभिक रिपोर्ट में केवल वर्ग और धर्म विशेष के लोगों की संख्या का उल्लेख किया गया था, जबकि शेष आंकड़े इस सेशन में विधानमंडल में पेश किये जाने की उम्मीद है.

सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जातीय गणना की रिपोर्ट के तहत सामाजिक-आर्थिक विश्लेषण की जानकारी को पुस्तिका के रूप में तैयार किया गया है. इस पुस्तिका को सदन के सभी सदस्यों के बीच वितरित किया जाएगा.

Bihar Winter Session में BJP की तैयारी

दूसरी तरफ, राज्य की मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरने के लिए तैयार है और सदन शुरु होते ही बीजेपी ने अपना इरादे जाहिर कर दिये  हैं.  भाजपा नीतीश सरकार की जाति आधारित गणना और शिक्षक बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगा रही है. विधानमंडल के सत्र के लिए प्रश्नकाल निर्धारित हैं. भाजपा शिक्षक बहाली, बढ़ते क्राइम ग्राफ और जातीय गणना की रिपोर्ट पर विपक्ष के तेवर हमलावर है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news